डीएनए हिंदी: दिल्ली में सुबह-सुबह धुंध और दमघोंटू हवा की वजह से लोग काफी परेशान हैं. सुबह के समय लोगों के लिए बाहर निकलना भी मुश्किल है और स्कूलों में भी ज्यादातर आउटडोर एक्टिविटीज पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी के लोगों को अगले एक सप्ताह तक धुंध से राहत मिलने के आसार नहीं है. हालांकि, आने वाले सप्ताह में दिल्ली और एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग ने 31 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय धुंध छाई रहेगी. आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद भी बारिश नहीं होगी लेकिन तापमान गिरने की वजह से लोगों को हल्की ठंड का अनुभव भी अब होने लगेगा.
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और यह सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा की गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा लगातार खराब बनी हुई है और लोगों को परेशानी हो रही है. पिछले 3 दिनों से एक्यूआई खराब की श्रेणी में है. हवा की गुणवत्ता को देखते हुए लोगों को सलाह दी गई है कि मॉर्निग वॉक के लिए निकलें तो मास्क जरूर लगाएं. इसके अलावा, सांस या गले की बीमारी के मरीज एहतियात बरतें.
यह भी पढ़ें: साईं बाबा के दरबार पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में लगाई अर्जी, देखें वीडियो
दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में AQI है सबसे खराब
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का एक्यूआई खराब और बेहद खराब की श्रेणी में है. दिल्ली यूनिवर्सिटी एरिया में एयर क्वालिटी बेहद खराब (AQI-306) रही थी. एयरपोर्ट पर एक्यूआई बेहद खराब कैटेगरी में (AQI-303) दर्ज किया गया था. पूसा एरिया में एयर क्वालिटी मॉडरेट कैटेगरी (AQI-176) दर्ज किया गया था. दिल्ली से सटे नोएडा में AQI 303 दर्ज किया गया और यह भी खराब कैटेगरी में था. गुरुग्राम में (AQI-252) खराब कैटेगरी में रही.
यह भी पढ़ें: एल्विश यादव को रंगदारी की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मांगे थे इतने करोड़
पराली जलाने के मामलों में कमी के बाद भी जानलेवा प्रदूषण
पंजाब-हरियाणा में इस साल अब तक पराली जलाने के मामलों में पिछले सालों की तुलना में कमी देखी गई है. इसके बावजूद भी अक्टूबर में दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा है और लोगों के लिए सांस लेने में भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के अलावा एनसीआर के अलग-अलग इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत विभिन्न इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली की हवा में घुला जहर, जानें कैसा रहेगा अगले 7 दिनों का मौसम