Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाके प्रदूषण की मार झेल रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज थोड़ी राहत है. पिछले दिनों से तुलना करें तो बीते दिन के मुकाबले दिल्ली के एक्यूआई में मामूली कमी आई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 271 मापा गया और कई इलाकों का एक्यूआई आज भी 300 के पार बना हुआ है.
सावधान रहने की जरूरत
हालांकि, आज कहीं भी 400 के पार आंकड़ा नहीं गया है. बता दें कि हर साल इस मौसम में दिल्ली की हवा दमघोंटू हो जाती है. अभी पिछले हफ्ते भी दिल्ली का एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया था. ऐसे में प्रदूषण से सावधान रहने की जरूरत है. बीते दिनों चली तेज हवाओ के कारण दिल्ली की हवा की स्थिति में भी सुधार आया है.
ये भी पढ़ें- कोटा में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने दहेज हत्या का मामला किया दर्ज
कहां कितना हुआ AQI दर्ज
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर बुलेटिन के अनुसार आनंद बिहार 302, बवाना 320, चांदनी चौक 193, ITO 280, IGI एयरपोर्ट 273, लोधी रोड 239, नरेला 312 और वजीरपुर 321 तक का आंकड़ा दर्ज किया गया है.
इसमें सबसे ज्यादा वजीरपुर में 321 दर्ज किया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार दिवाली पर भी हवाओं की रफ्तार कम रहेगी. इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: आज भी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, बेहद खराब स्थिति में पहुंचा AQI, वजीरपुर में 321 किया गया दर्ज