दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिन हुई हल्की बूंदाबांदी ने वायु प्रदूषण से बड़ी राहत दिलाई. जिसकी वजह से आयोग ने रविवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-3) के प्रतिबंधों को हटा लिया है. अब राजधानी में BS3 पेट्रोल और BS4 डीजल कार की आवाजाही हो सकेगी. साथ ही निर्माण कार्य समेत कई गतिविधियों पर लगी रोक को खत्म कर दिया गया है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को शाम 4 बजे 278 रहा, जो चरण-3 प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के लिए 350 अंक की सीमा से 72 अंक कम था, जिसमें गैर-जरूरी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध भी शामिल है. पश्चिमी विक्षोभ के 14-15 जनवरी के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. बीते गुरुवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से राजधानी में फिर से ग्रैप 3 लगाया गया था.
ग्रैप 3 के दौरान क्या-क्या थी पाबंदी?
GRAP के चरण-3 के तहत पांचवीं तक की कक्षाओं को ‘हाइब्रिड मोड’ (ऑनलाइन और भौतिक रूप में) में संचालित करना जरूरी है. माता-पिता और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है. चरण-3 के तहत दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों (चार पहिया वाहनों) पर रोक लगा दी गई थी.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली और इसके आस-पास हल्की बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य सागरीय क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली मौसमी प्रणाली है, जो उत्तर-पश्चिम भारत में सर्दियों में बारिश और बर्फबारी लाती है. इस बारिश की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है.
सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में जीआरएपी के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है. सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू होते हैं, जो वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है. चरण-1 (खराब, एक्यूआई 201-300), चरण-2 (बहुत खराब, एक्यूआई 301-400), चरण-3 (गंभीर, एक्यूआई 401-450), और चरण-4 (अति गंभीर, एक्यूआई 450 से ऊपर).
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Air Pollution
दिल्ली-NCR की एयर क्वालिटी में सुधार, हटाई गईं GRAP-III की पाबंदियां, जानें अब कितना है AQI