राजधानी दिल्ली में सर्दियां शुरू भी नहीं हुई हैं और मौसम खराब हो गया है. लगातार वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. AQI इंडेक्स 300 के पार पहुंच चुका है. ऐसे में दिल्लीवासियों का जीना मश्किल होगया है. खराब हवा के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है. प्रदूषण के चलते लोगों को कई तरहे की बामारियों का सामना करना पड़ा रहा है.
GRAP-II हुोगा लागू
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू करने का निर्देश दिया है. मंगलवार सुबह 8 बजे से ग्रैप-2 लागू कर दिया गया है. दरअसल, इसके तहत अधिकारियों को ऐसे कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदूषण पर जल्द से जल्द रोक लगाई जा सके. इसके साथ ही सरकार ने डीजल पेट्रोल पर भी बैन लगा दिया है. ऐसा इसलिए ताकी दिल्लीवासी एक बार फिर अच्छी हवा में सांस ले पाएं.
ये भी पढ़ें-Kolkata Rape Murder Case: खत्म हुई जूनियर डॉक्टर्स की भूख हड़ताल, CM ममता से मुलाकात के बाद अहम फैसला
एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन (सीएक्यूएम) ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में न जाने की सलाह दी है. साथ ही लोगों से निजी वाहनों का उपयोग न करते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. सीएक्यूएम ने कहा है कि नियमित रूप से दिल्ली-NCR के सड़कों की सफाई की जाए. इसके साथ ही ट्रैफिक संचालन के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पर्याप्त कर्मियों को तैनात किया जाए. प्रदूषण के बारे में लोगों को सतर्क रहने साथ ही अखबारों, रेडियो आदि से अलर्ट करने को कहा गया है.
AQI of Delhi
दिल्ली का AQI फिलहाल बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. अगर ओवरऑल बात करें तो यह 317 है. दिल्ली के सभी इलाकों का AQI काफी खराब बना हुआ है.
- अलीपुर 321
- आनंद विहार 382
- अशोक विहार 342
- बवाना 350
- बुराड़ी 340
- द्वारका 324
- जहांगीरपुरी 358
- मुंडका 365
- रोहिणी 348
- वजीरपुर 350
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई जानलेवा, तेजी से बढ़ रहा AQI, ग्रैप-II आज से लागू