दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर अब महज चंद महीनों का समय बचा हुआ है. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसी बीच आज आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से बड़ा आरोप लगाया गया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 'दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी को अरेस्ट करने की योजना बनाई जा रही है, इस अरेस्ट को अंजाम देने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से केस बनाया जा रहा है.'
क्या सब बोले केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'हमें पता है कि पिछले एक दशक से बीजेपी की ओर से किस प्रकार दिल्ली के लोगों के विरुद्ध षडयंत्र रचा गया. उपराज्यपाल के द्वारा दिल्ली की सरकार को काम नहीं करने देने के प्रयास किए गए. जब आप की सरकार को लेकर सारे षडयंत्र विफल हो गए तो आप के बड़े नेताओं के अरेस्ट करने का सिलसिला शुरू किया गया. सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की गई, फिर भी वो हमारी सरकार के काम को नहीं रोक सके.'
'आतिशी को अरेस्ट किया जा सकता है, मुझ पर भी रेड होगी'
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स को कहा गया है कि दिल्ली की सीएम आतिशी को अरेस्ट करो. मैं इस बात को पूरी जवाबदेही के साथ रख रहा हूं. हमारे सूत्रों ने हमें बताया है कि परिवहन विभाग के भीतर आतिशी को लेकर फर्जी केस तैयार किया जा रहा है. आतिशी की अरेस्ट करने के पूर्व वो लेग मुझ पर रेड करेंगे, साथ ही आप के दूसरे बड़े नेताओं के ऊपर भी रेड किया जाएगा. ये सब चुनाव में हमारे चुनाव अभियान को प्रभावित करने के लिए किया जाएगा.'
ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा, पुरुष शिक्षक को मिली मैटरनिटी लीव, पढ़ें पूरी कहानी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'आतिशी को अरेस्ट किया जा सकता है, मुझ पर भी रेड होगी', अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप