डीएनए हिंदी: आपने अक्सर लड़कों को गैंग बनाकर बीच सड़क पर मारपीट और हंगामा करते देखा होगा, लेकिन इस बार लड़कियों की बीच सड़क पर मारपीट और हंगामें का वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. चार से पांच लड़कियां गैंग बनाकर एक लड़की की जमकर पिटाई कर रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल मारपीट का यह वीडियो उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित लड़कियां एक होटल से निकली थी. होटल से निकलते ही उनमें आपस में कुछ कहासनुी हो गई. इस पर तीन से चार लड़कियों ने मिलकर एक लड़की को पकड़ लिया. वहीं दूसरी ने उसकी डंडे से पिटाई की. लड़कियों के बीच यह मारपीट और हंगामा रात के अंधेरे में बीच सड़क पर हुआ.
लड़कियों के बीच डंडों के साथ जमकर हुई मारपीट, वायरल वीडियो रुड़की का बताया जा रहा है।@haridwarpolice pic.twitter.com/xraOyDQQRb
— Vijay Pundir (@vip_pundir) December 25, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
लड़कियों के बीच लड़ाई और मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग लड़कियों के इस हाई वोल्टेज ड्रामें को देखकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं. वहीं लोगों की भीड़ लगने पर आरोपी लड़कियां मौके पर फरार हो गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस का दावा है किसी भी पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
होटल से निकलते ही सड़क पर भिड़ीं लड़कियां, लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा, देखें वीडियो