उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. राजपुर रोड क्षेत्र में बुधवार रात एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि लोग साईं मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. अजय सिंह ने बताया कि कार और कार चालक की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और अनेक जगहों पर नाकाबंदी कर उन्हें ढूंढा जा रहा है.
पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे
उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर मारने वाली कार मर्सिडीज बताई जा रही है. सूचना मिलते ही IG गढ़वाल राजीव स्वरूप, SSP अजय सिंह, एसपी सिटी समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. वह आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

देहरादून में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पैदल चल रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत