उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) में एक महिला ने अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने लाखों रुपये गंवा दिए. तलाकशुदा महिला का बेटा उसके पूर्व पति के साथ रहता है. महिला किसी भी कीमत पर अपने बेटे को वापस लाना चाहती थी. इसके लिए उसे एक तांत्रिक का पता मिला. तांत्रिक के चक्कर में महिला ने पिछले 11 महीने में 6 लाख रुपये लुटा दिए. महिला को जब ठगी का अहसास हुआ, तो उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया के जरिए तांत्रिक के संपर्क में आई थी महिला
घटना उत्तराखंड के देहरादून की है. पुलिस के मुताबिक, तलाकशुदा महिला का बेटा अपने पिता के साथ रहता है जिससे वह काफी परेशान रहती थी. कानूनी मदद लेने के बजाय महिला ने अपने बेटे को पाने के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया था. महिला को किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए आरोपी तांत्रिक का नंबर मिला. पहले तांत्रिक ने 5,500 रुपये जमा करने के लिए कहा, लेकिन फिर हर थोड़े दिन के बाद तंत्र-मंत्र का कहकर उससे रुपये की डिमांड करता रहता था.
यह भी पढ़ें: Bihar: गिरिराज सिंह की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर भड़के कांग्रेस MLA अजित शर्मा, कह दी ये बात
पिछले 11 महीनों में महिला ने कई दफा तांत्रिक को पैसे दिए लेकिन इसके बाद भी काम नहीं बना था. पीड़िता की पहचान 37 साल की स्वाति अग्रवाल के तौर पर हुई है जबकि आरोपी की पहचान राधेश्याम बाबा के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक, महिला का कहना है कि उसने तांत्रिक को अपने गहने भी दिए थे, लेकिन उसके बाद भी पैसों के लिए उसकी डिमांड कम नहीं हो रही थी.
यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में इस्तेमाल पिस्टल पुलिस ने की बरामद, ब्लैक बैग से निकलेंगे कई राज़
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Crime News: तांत्रिक के चक्कर में ऐसा फंसी तलाकशुदा महिला, 11 महीने में गंवा दिए 6 लाख