डीएनए हिन्दी: रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए घरेलू उद्योगों से 76,390 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरण और अन्य साजोसामान खरीदने को मंजूरी दे दी. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद (Defence Acquisition Council) ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दी है। सरकार के इस फैसले को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नौसेना के लिए, डीएसी ने लगभग 36,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से अगली पीढ़ी के कोरवेट (एनजीसी) की खरीद की मंजूरी दी. कोरवेट एक प्रकार का छोटा पोत होता है.मंत्रालय के अनुसार ये एनजीसी निगरानी और हमला सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए उपयोगी होंगे.
DAC meeting under chairmanship of Defence Min Rajnath Singh held today. The Acceptance of Necessity for Capital Acquisition Proposals of the Armed Forces amounting to Rs 76,390 crores were accorded by DAC under Buy Indian and Buy & Make Indian categories: Defence Officials
— ANI (@ANI) June 6, 2022
बयान में कहा गया है कि एनजीसी का निर्माण भारतीय नौसेना के नए ‘इन-हाउस डिजाइन’ के आधार पर किया जाएगा और इसके लिए पोत निर्माण की नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
यह भी पढ़ें, S-400 मिसाइल सिस्टम की तैनाती का प्लान बना रहा है भारत, अमेरिका ने क्यों किया दावा?
स्वदेशीकरण को बढ़ाना देने के मकसद के साथ डीएसी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा डोर्नियर विमान और एसयू-30 एमकेआई एयरो-इंजन के निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. डीएसी ने भारतीय थल सेना के लिए, दुर्गम क्षेत्रों के अनुकूल ट्रक (आरटीएफएलटी), विशेष टैंक (बीएलटी) आदि के साथ टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) और अन्य हथियारों की घरेलू स्रोतों से खरीद के लिए नयी मंजूरी दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरकार का बड़ा फैसला, 76,390 करोड़ रुपये के सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी