पीओके यानी पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर को लेकर इन दिनों खूब चर्चाएं हो रही है. पाकिस्तान की ओर से वहां आतंकियों को पनाह देने को लेकर भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वहां की सरकार को अगाह दिया है. अब भारतीय रक्षामंत्री ने पीओके को भारत का ताज बताया है. उन्होंने पीओके को भारत का मुकुट बताया है. साथ ही कहा कि पीओके के बिना जम्मू और कश्मीर अधूरा है. आगे उन्होंने पाकिस्तान पर इल्जाम लगाया कि वो जम्मू और कश्मीर में अतंक फैलाने का षडयंत्र रच रहा है. राजनाथ सिंह ने ये सारी बातें जौनपुर के गांव निजामुद्दीनपुर में मीडिया से बात करते हुए बताई. वो वहां पर बीजेपी के बड़े नेता जगत नारायण दुबे के आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीओके देश का मुकुट मणि है और इसके बगैर जम्मू-कश्मीर अपूर्ण है.' 

राजनाथ सिंह ने क्या सब कहा? 
राजनाथ सिंह की ओर से कहा गया कि 'पीओके पाकिस्तान के वास्ते एक बाहरी इलाके से आधिक कुछ भी नहीं है. वो इसका उपयोग दहशतगर्दी के लिए करता है, और वहां से भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता है. वहां मौजूद टेरर कैंप और लॉन्च पैडों को समाप्त होना चाहिए, नहीं तो उन्हें सही जवाब दिया जाएगा. राजनाथ सिंह ने साथ ही पाकिस्तानी नेता अनवर-उल-हक के एंटी-इंडिया स्टेटमेंट को लेकर भी घेरा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान धर्म के बेस पर भारत के विरुद्ध लोगों को चढ़ाता है, और इसी आधार पर वहां के लोगों के साथ भेदभाव कर रहा है.'

पीओके का इतिहास
आपको बताते चलें कि पीओके का मतलब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर है. पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कश्मीर कहता है, जबकि वहां के लोग पाकिस्तान सरकार की दोहरी नीतियों से तंग आकर उनसे मुक्त होना चाहते हैं. साल 1947 में भारत और पाकिस्तान के बीच ही कश्मीर को लेकर विवाद रहा है. 1947 में कबीलाइयों ने कश्मीर पर अटैक कर दिया था. इसके बाद भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया था. लेकिन यूएन की तरफ से सीजफायर लागू कर दिया गया. जिसकी वजह से कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान के हिस्से में चला गया था. इसी इलाके को पीओके कहते हैं.


ये भी पढ़ें-बिहार: पश्चिम चंपारण में 'जहरीली शराब' पीने से 7 लोगों की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
defence minister rajnath singh says pok is crown jewel of india jammu and kashmir is incomplete without it
Short Title
'PoK भारत का ताज, इसके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (तस्वीर-PTI)
Caption

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (तस्वीर-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'PoK भारत का ताज, इसके बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

Word Count
400
Author Type
Author