डीएनए हिंदी: भारत के चंद्रयान 3 ने चांद की सतह पर हाल ही में सफल लैंडिंग की है. इस घटना के बाद दुनियाभर के लोग भारत की तारीफ कर रहे हैं और इसरो समेत पूरे देश को बधाई दे रहे हैं. इसी बीच स्वामी चक्रपाणि महाराज ने एक अलग ही मांग कर डाली है. चक्रपाणि की मांग है कि चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने लैंडर विक्रम के उतरने वाली जगह का नाम शिव शक्ति प्वाइंट घोषित किए जाने के फैसले का भी स्वागत किया है. स्वामी चक्रपाणि का यह भी कहना है कि चांद को हिंदू राष्ट्र बनाकर शिव शक्ति प्वाइंट को उसकी राजधानी के रूप में विकसित किया जाना चाहिए.

स्वामी चक्रपाणि महाराज ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा है, 'मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने चंद्रयान के लैंडिंग वाली जगह का नाम शिव शक्ति प्वाइंट कर दिया है. मैं चाहता हूं कि इससे पहले किसी और विचारधारा से लोग वहां पहुंचे, चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और शिव शक्ति प्वाइंट को उसकी राजधानी बनाया जाए ताकि आतंकी विचारधारा के लोग वहां जाकर उसे गजवा-ए-हिंद न बना दें.'

यह भी पढ़ें- 'राजनीति में न कोई दोस्त न दुश्मन', ऐसा क्यों बोले अजित पवार, फिर करेंगे खेला?

'संसद में लाया जाए प्रस्ताव'
उन्होंने आगे कहा, 'कोई दूसरा वहां जाकर जिहाद करे या वहां आतंकवाद फैलाए, इससे पहले ही चांद को एक हिंदू राष्ट्र या हिंदू सनातन राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए. इसके लिए संसद से प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए. चांद भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान होता है. चंदा मामा से हिंदू सनातनियों का पुराना संबंध है, हमारे शास्त्रों में भी चांद का अनेक प्रकार से जिक्र है. इसलिए मैं चाहता हूं कि चांद की शुद्धता और पवित्रता बनी रहे.'

यह भी पढ़ें- 1 सितंबर से बढ़ जाएंगी दिल्ली-एनसीआर में टोल टैक्स की दरें, जानें नए रेट

बता दें कि स्वामी चक्रपाणि महाराज अखिल भारत हिंद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उनकी मांग है कि भारतीय संसद के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी चांद को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाना चाहिए. स्वामी चक्रपाणि महाराज का यह बयान अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
declare moon as hindu rashtra demands swami chakrapani maharaj after isro chandrayaan 3 landing
Short Title
स्वामी चक्रपाणि ने PM मोदी से की मांग, 'चांद को घोषित करें हिंदू राष्ट्र'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Swami Chakrapani
Caption

Swami Chakrapani

Date updated
Date published
Home Title

स्वामी चक्रपाणि ने PM मोदी से की मांग, 'चांद को घोषित करें हिंदू राष्ट्र'

 

Word Count
449