डीएनए हिंदी: दिल्ली के कंझावला कांड या अन्य मुद्दों पर काफी सक्रिय रहने वाली स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) हादसे का शिकार हो गई हैं. स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं. बुधवार-गुरुवार की देर रात एक कार ड्राइवर ने स्वाति मालीवाल को कार से लगभग 10-15 मीटर घसीट दिया. यह घटना दिल्ली के AIIMS (Delhi AIIMS) के पास हुई है. पुलिस ने बताया है कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि रात के लगभग 3 बजकर 11 मिनट पर स्वाति मालीवाल अपनी टीम के साथ AIIMS के गेट नंबर दो पर मौजूद थीं. एक कार ड्राइवर ने स्वाति मालीवाल को अपनी कार में बैठने को कहा. इस पर स्वाति मालीवाल उसे डांटने लगी. अचानक उसने अपनी कार का शीशा बंद कर दिया और स्वाति का हाथ उसकी कार के शीशे में फंस गया.

यह भी पढ़ें- बबीता फोगाट लाईं खास संदेश और खेल मंत्रालय पहुंचे पहलवान, बृजभूषण का अब क्या होगा?

यह भी पढ़ें- विवादित कमेंट के आरोप में बुरी फंसीं राखी,  Sherlyn Chopra ने किया शॉकिंग दावा

स्वाति मालीवाल ने इस घटना के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा है, 'कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी. एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.'

नशे की हालत में था ड्राइवर
कार के शीशे में हाथ फंस जाने की वजह से स्वाति मालीवाल लगभग 10-15 मीटर तक घसीट दी गईं. आरोपी की पहचान हरीश चंद्रा (47) के रूप में हुई है. घटना के वक्त व नशे की हालत में था. पुलिस ने बताया है कि आरोपी हरीश चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी और स्वाति मालीवाल का मेडकल करवाया गया है. बताया गया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्वाति मालीवाल अपनी टीम के साथ फुटपाथ पर खड़ी थीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
dcw chief swati maliwal dragged by car at delhi aiims driver arrested
Short Title
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कार से घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
DCW Chief Swati Maliwal Dragged near AIIMS in DELHI
Caption

DCW Chief Swati Maliwal Dragged near AIIMS in DELHI (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को 15 मीटर तक कार से घसीटा, नशे में धुत था आरोपी