डीएनए: भगोड़े गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कास्कर को ओपन हार्ट सर्जरी के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कासकर को आज सुबह 11.05 बजे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया. अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है. इससे पहले 23 अगस्त को कासकर को मुंबई के जेजे अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
ईडी ने की हैं ताबड़तोड़ कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक कासकर को रविवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसे अब ठाणे जेल ले जाया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई की एक विशेष PMLA अदालत द्वारा 18 फरवरी को सात दिनों के लिए इकबाल को प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया था.
इसके बाद इकबाल को 24 फरवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इसके बाद फरवरी में फिर से प्रवर्तन निदेशालय ने कासकर को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद में कासकर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले के सिलसिले में मुंबई में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के आवास पर ईडी की छापेमारी के कुछ दिनों बाद कासकर की गिरफ्तारी हुई थी. मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई तलाशी से कासकर की मुश्किलें बढ़ गईं थीं.
INS Vikrant के बाद अब INS Vishal की तैयारी, जानिए देश के तीसरे एयरक्राफ्ट कैरियर का प्लान
नवाब मलिक के खिलाफ भी हुआ था एक्शन
आपको बता दें कि एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ भी अंडरवर्ल्ड कनेक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. यह कार्रवाई भी ईडी ने ही की थी. इसे इत्तेफाक ही कहा जा सकता है कि हाल ही में एनआईए ने दाऊद इब्राहिम पर 25 साल का ईनाम रखा है और आज ही उसके भाई इकबाल कासकर की तबीयत खराब हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dawood Ibrahim के भाई इकबाल कासकर की फिर बिगड़ी तबीयत, मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती