डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय दलित सेना नाम के एक संगठन के मुखिया ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है. दलित सेना के संस्थापक हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी करके कहा है कि अगर आज भीमराव आंबेडकर जिंदा होते तो वह उन्हें गोली मार देते. हमारा प्रसाद ने कहा है कि वह वैसे ही गोली मारते जैसे नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी. वीडियो सामने आने के बाद हैदराबाद पुलिस ने कार्रवाई की है और हमारा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है.
तेलंगाना के दलित नेता हमारा प्रसाद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हजारा प्रसाद ने डॉ. आंबेडकर की किताब 'रीडल्स इन हिंदुइज्म' के बारे में टिप्पणी की है. हमारा प्रसाद का कहना है कि इस किताब के जरिए डॉ. आंबेडकर ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है. तेलंगाना में बीएसपी नेता आरएस प्रवीण कुमार ने वीडियो शेयर करके कठोर कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- 7 पत्नियों वाले शख्स का दावा, मेरे अंदर ऐसा जादू है जो औरतों को प्यार में पागल कर देता है
पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत केस दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस हमारा प्रसाद से पूछताछ कर रही है. हजारा प्रसाद ने खुद को राष्ट्रीय दलित सेना नाम के संगठन का मुखिया बताया है. वीडियो में हमारा प्रसाद ने बार-बार डॉ. आंबेडकर की आलोचना करते हुए उनकी हत्या करने की धमकी दी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दलित नेता की बदजुबानी, 'आंबेडकर जिंदा होते तो गोडसे बनकर गांधी की तरह गोली मार देता'