डीएनए हिंदी: पंजाब के सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का शनिवार देर रात निधन हो गया है. सरबजीत सिंह जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में मारे गए थे. उन्हें पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए उनकी बहन दलबीर ने ऐसी मुहिम छेड़ी थी जो आज भी याद की जाती है. इस पर बॉलीवुड में फिल्म भी बनाई गई है.
अब बताया जा रहा है कि 60 साल की दलबीर कौर का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है. उनका अंतिम संस्कार आज पंजाब के भिखीविंड में किया जाएगा. दलबीर कौर दिसंबर 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई थीं. बता दें कि सरबजीत सिंह को साल 1991 में पाकिस्तान की एक अदालत ने जासूसी के लिए मौत की सजा सुनाई थी और 2013 में उनकी मौत हो गई थी.
यह भी पढे़ं: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज, वडोदरा में एकनाथ शिंदे और फडणवीस की मुलाकात, बचेगी शिवसेना सरकार?
बन चुकी है फिल्म
सरबजीत सिंह की जिंदगी और उनकी बहन के संघर्ष पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में सरबजीत सिंह का रोल रणदीप हुड्डा ने निभाया था. उनकी बहन दलबीर के रोल में ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिका अदा की थी.
यह भी पढ़ें: AAP के एक और विधायक को धमकी, मांगी 10 लाख की प्रोटेक्शन मनी, WhatsApp पर भेजा वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का निधन, इनकी जिंदगी पर बन चुकी है फिल्म