हरियाणा में नायब सिंह सैनी सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance-DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. महंगाई राहत (डीआर) भी इतना बढ़ाया गया है. बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2024 से लागू होगा. यानी कर्मचारियों को पिछले तीन महीने का बकाया भत्ता एरियर के तौर पर मिलेगा.
सरकारी आदेश के मुताबिक, 'हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों या पारिवारिक पेंशनभोगियों को देय महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत को एक जुलाई 2024 से मूल वेतन के 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर दिया गया है.
आदेश में कहा गया है कि बढ़ा हुआ DA और DR (महंगाई राहत) कर्मचारियों को अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा. वहीं जुलाई से सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'अधिकारियों पर एक्शन क्यों नहीं?', दिल्ली-NCR में बढ़ते Pollution पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पूछे ये सवाल
आखिरी बार कब बढ़ा था DA?
सरकार ने इससे पहले 1 जनवरी 2024 को महंगाई भत्ता बढ़ाया था. तब कर्मचारियों और पेंशधारियों को जनवरी से फरवरी तक बकाया पैसा मई में दिया गया था. सरकार के इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. सबसे खास बात यह है कि दिवाली के मौके पर कर्मचारियों के खाते में बढ़ा हुआ पैसा आएगा. जिससे उनकी खुशी और डबल हो जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को लिए अच्छी खबर, सैनी सरकार ने दिया ये दिवाली गिफ्ट