डीएनए हिंदी: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदेश में पार्टी के कैंपेन की अगुवाई कर रहे हैं. वह इतने आत्मविश्वास में हैं कि बीजेपी सरकार को अब सिर्फ 40-45 दिन की सरकार बता रहे हैं. इसी आत्मविश्वास में डी के शिवकुमार ने आपत्तिजनक बयान देते हुए बीजेपी से कहा है कि तुम लोगों के जाने के बाद में विधानसभा को गोमूत्र और डेटॉल से धुलवाकर पवित्र करवाऊंगा. कर्नाटक विधानसभा के चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं. उससे पहले कांग्रेस पार्टी सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार की अगुवाई में पूरे जोर-शोर से प्रचार कर रही है.

इसी बीच डी के शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को पैक-अप कर लेने की सलाह दी है. डी के शिवकुमार ने कहा है, 'आपकी सरकार के सिर्फ़ 40-45 दिन बचे हैं. समय आ गया है कि अपने तंबू समेट लो. हम विधानसभा को डेटॉल से धुलवाएंगे. उसे पवित्र करने के लिए गोमूत्र का इस्तेमाल करेंगे. यह दुष्ट सरकार जानी चाहिए और लोग भी यही चाहते हैं. बोम्मई जी अपने मंत्रियों को कहो कि सामान समेट लें.'

यह भी पढ़ें- PM मोदी को 'गुजरात का कसाई' कहने वाले बिलावल भुट्टो को भारत ने भेजा न्योता

कर्नाटक में वापसी के लिए जो रहा लगा रही है कांग्रेस
दरअसल, डी के शिवकुमार ने बीजेपी को घेरने के साथ-साथ हिंदुत्व कार्ड भी खेलने की कोशिश की है. सत्ता में वापसी की राह देख रही कांग्रेस कर्नाटक में पूरा जोर लगा रही है. उन्होंने बीजेपी के बारे में कहा कि सत्ता में आने के बाद से बीजेपी ने विधानसभा को अपवित्र कर दिया है. डीके शिवकुमार ने दावा किया कि दो महीने के अंदर कर्नाटक में कांग्रेस सर-कार आ रही है.

यह भी पढ़ें- JNU में हंगामे के बावजूद देखी गई BBC की डॉक्यूमेंट्री, जानिए रात भर क्या-क्या हुआ

आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बी एस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ले ली थी लेकिन वह बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए. बाद में कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर ने मिलकर सरकार बनाई. हालांकि, एच डी कुमारस्वामी की सरकार भी बीच में ही गिर गई. बीजेपी ने फिर से सरकार बनाई और येदियुरप्पा सीएम बने. हालांकि, कुछ महीनों पहले बीजेपी ने येदियुरप्पा को हटाकर बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बना दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
D K Shivkumar says karnataka bjp evil government must go clean Vidhana Soudha with Dettol and cow urine
Short Title
BJP से बोले डीके शिवकुमार, विधानसभा को तुमने अपवित्र किया, गोमूत्र और डेटॉल से ध
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KPCC Chief D K Shiv Kumar
Caption

KPCC Chief D K Shiv Kumar

Date updated
Date published
Home Title

BJP से बोले डीके शिवकुमार, विधानसभा को तुमने अपवित्र किया, गोमूत्र और डेटॉल से धुलवाऊंगा