डीएनए हिंदी: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) ने गांधी जयंती पर राहुल गांधी और उनके परिवार को फर्जी गांधी बताया. बोम्मई ने यह भी कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी तो जमानत पर बाहर हैं. अब बसवराज बोम्मई को कांग्रेस के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार (D K Shivkumar) ने जवाब देते हुए तंज कसा है. डी के शिवकुमार ने कहा है कि जमानत पर तो बीजेपी के भी कई नेता बाहर हैं और येदियुरप्पा के खिलाफ केस नहीं दर्ज हैं क्या? डी के शिवकुमार ने यह भी कहा कि बोम्मई चाहें तो मुझे जेल ही भिजवा दें, थोड़ा आराम ही कर लूंगा.
महात्मा गांधी की जयंती पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, 'आज गांधी जयंती है. मैं फर्जी गांधियों के बारे में क्यों बात करूं? पूरी कांग्रेस पार्टी ही जमानत पर बाहर है. राहुल गांधी, सोनिया गांधी और डी के शिवकुमार जमानत पर ही बाहर हैं. पहले कर्नाटक राज्य कांग्रेस पार्टी का एटीएम हुआ करता था. अब वह छिन गया है.'
यह भी पढ़ें- Maharashtra: फोन उठाने पर 'हैलो' नहीं 'वंदे मातरम' बोलेंगे अधिकारी, सरकार ने जारी किया आदेश
Karnataka | Today is Gandhi Jayanti, why should I talk about fake Gandhis? The whole Congress party is out on bail- Rahul Gandhi, Sonia Gandhi & DK Shivakumar are out on bail. Karnataka was an ATM for the Congress party, now it's gone: CM Basavaraj Bommai pic.twitter.com/6RlO1gUqlV
— ANI (@ANI) October 2, 2022
जमानत पर बाहर हैं राहुल और सोनिया गांधी
बोम्मई के इसी बयान का जवाब देते हुए डी के शिवकुमार ने कहा, 'हां, मैं जमानत पर बाहर हूं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी जमानत मिली हुई है. बीजेपी के दर्जनों नेता जनामत पर बाहर हैं. क्या येदियुरप्पा के खिलाफ कोई केस नहीं है? बसवराज बोम्मई ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करवाए हैं. उन्हें मुझे परपन्ना अग्रहार (सेंट्रल जेल) भेजने दीजिए. मैं थोड़ा आराम कर लूंगा.'
यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot ने बीजेपी पर लगाया MLA खरीदने का आरोप, पायलट गुट पर भी बोला हमला
आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों कर्नाटक में है. प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते डी के शिवकुमार इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही डीके शिवकुमार को ईडी का समन भेजा गया था और उनसे पूछताछ की गई थी. साल 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में उन्हें गिरफ्तार किया गया था लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डी के शिवकुमार ने सीएम से की अपील- जेल भिजवा दीजिए, थोड़ा आराम कर लूंगा