डीएनए हिंदी: देश के जाने-माने उद्योगपति साइरस मिस्री की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ने ट्रैफिक सेफ्टी रूल्स को लेकर एक बार फिर चर्चा छेड़ दी है. शुरुआती जांच में इस हादसे की वजह सीट बेल्ट ना लगाने और ओवर स्पीड के रूप में सामने आई है. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि उसने 9 मिनट में 20 किमी की दूरी तय कर ली. यह ओवरस्पीड ही इस दुर्घटना का अहम कारण बनी. इसके अलावा पीछे की सीट पर बैठे साइरस और उनके साथी ने सीट बेल्ट भी नहीं लगाई थी. अगर सीट बेल्ट लगाई होती तो उनकी जान बच सकती थी.

हर 6 मिनट में होती है एक मौत
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डाटा का विश्लेषण बताता है कि तेज गति से वाहन चलाना हर दिन कई लोगों की मौत का कारण बनता है. आंकड़ों के अनुसार भारत में हर छह मिनट में एक व्यक्ति की जान ओवरस्पीड की वजह से चली जाती है. वहीं हर दो मिनट में एक व्यक्ति तेज गति से वाहन चलाने की वजह से ही जख्मी भी हो जाता है. भारत में बीते साल इसी तरह 87,050 लोगों की मौत हुई इनमें 11,190 महिला व लड़कियां शामिल थीं. वहीं 2,28,274 लोग ओवर स्पीड गाड़ी चलाने की वजह से ही घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- कार के पीछे वाली सीट बेल्ट लगाना क्यों है जरूरी? जानें क्या हैं नियम, लापरवाही ने ले ली इन हस्तियों की जान

NCR Research Report

हर साल बढ़ रहे हैं ओवरस्पीड एक्सीडेंट के मामले
रिपोर्ट के अनुसार साल 2021 में भारत में हुए एक्सीडेंट के 60% मामलों में मुख्य वजह तेज गति से वाहन चलाना था. सन् 2021 में ओवरस्पीड के कुल 2,40,828 मामले दर्ज किए गए थे. चिंताजनक बात यह रही कि तेज गति से वाहन चलाने के मामलों में साल 2020 की तुलना में 2021 में 18.8% की बढ़ोतरी हुई. 

ये भी पढ़ें- Cyrus Mistry Dies: टाटा संस के फॉर्मर चेयरमैन के बारे में जानें पांच खास बातें 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Cyrus Mistry Death NCRB Report says Over speeding kills 1 person every 6 minutes in India
Short Title
Cyrus Mistry Death: भारत में हर 6 मिनट में एक मौत, ओवरस्पीडिंग बन रही है जानलेवा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cyrus Mistry Death Case ( NCRB Data)
Caption

Cyrus Mistry Death Case ( NCRB Data)

Date updated
Date published
Home Title

Cyrus Mistry Death: भारत में हर 6 मिनट में एक मौत, जानलेवा साबित हो रही तेज रफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट