डीएनए हिंदी: अरब सागर में भारत के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में चक्रवात 'तेज' मजबूत होता जा रहा है. इसी के बारे में भारत के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसकी रफ्तार को देखते हुए तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है. IMD ने बताया है कि फिलहाल इस चक्रवात का असर भारत के गुजरात और महाराष्ट्र के तट पर पड़ने की संभावना बेहद कम है. अरब देशों पर इसका असर बेहद खतरनाक होगा क्योंकि शुरुआत में कम शक्तिशाली 'तेज' अब ताकतवर होता जा रहा है. बेहद खतरनाक हो चुका यह चक्रवात 'तेज' आज दोपहर के बाद अपना असर दिखाएगा और यमन में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात तेज 22 अक्टूबर की शाम तक खतरनाक हो जाएगा. इसका असर अरब देशों पर पड़ने वाला है इसलिए मछुआरों को अलर्ट रहने को कहा गया है. IMD ने बताया है कि यह चक्रवात अरब सागर के तट पर यमन के सोकोट्रो ओमान के सलालाह पर पहुंचने वाला है. इसका थोड़ा बहुत असर भारत के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में देखा जाना है.
यह भी पढ़ें- रामपुर जेल से हो गया आजम खान और अब्दुल्ला का ट्रांसफर, रात में हो गई बदली
गुजरात पर नहीं पड़ेगा असर
24 अक्टूबर सुबह से ही यह चक्रवात उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए यमन और ओमान के बीच तट तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में इसकी रफ्तार और इसका दबाव काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. हालांकि, राहत की बात यह है कि IMD के मुताबिक, इस चक्रवात का असर गुजरात पर नहीं पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- हारकर भी 'बाजीगर' बन गया ये खिलाड़ी, जानिए कौन हैं अंशुल जुबली
गुजरात में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा और बारिश होने की संभावना नहीं है. बता दें कि इसी साल जून के महीने में बिपरजॉय चक्रवात आया था जिसने गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में भीषण तबाही मचाई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Cyclone Tej मचाएगा तांडव, जानिए भारत पर कितना पड़ेगा इसका असर