डीएनए हिंदीः चक्रवाती तूफान सितरंग (Sitrang) का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है. बांग्लादेश में इस चक्रवात के कारण 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अगर दिखने रहा है. कोलकाता समेत कई जिलों में रविवार को बादल छाए रहे. कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल के तटीय इलाकों खासकर सुंदरबन में भारी तबाही बरपा सकता है.  

मेघालय में हाई अलर्ट, स्कूल बंद 
मेघालय में आपदा प्रबंधन अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यहां कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बांग्लादेश की सीमा से लगे कम से कम चार जिलों में मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया है. इन जिलों में पूर्व और पश्चिम के जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंः बांग्लादेश में 'सितरंग' बरपा सकता है कहर,  2.19 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

बांग्लादेश में 7 की मौत
सितरंग चक्रावात का असर बांग्लादेश के कई जिलों पर देखने को मिला है. इनमें बरगुना, नरैल, सिराजगंज जिलों और भोला के द्वीप जिले में कम से कम सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है. अधिकारियों ने हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में करीब 579 आश्रयस्थल हैं, जहां करीब 28,155 लोगों और 2,736 मवेशियों को कॉक्स बाजार तट से निकालकर भेजा गया है. 

भारत में कमजोर होता जाएगा सितरंग
मौसम विभाग के मुताबिक इस चक्रवात का असर भारत में ज्यादा दिखाई नहीं देगा. सितरंग 24 अक्तूबर को रात 11.30 बजे ढाका से लगभग 40 किमी पूर्व में तटीय बांग्लादेश की ओर केंद्रित रहा. अब यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और अगले 6 घंटों के दौरान कमजोर पड़ने और बाद के 6 घंटों के दौरान अच्छी तरह से चिह्नित किए गए निम्न दबाव क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है. इससे भारत पर ज्यादा असर नहीं दिखेगा.

इनपुट-भाषा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
cyclone sitrang 7 death in bangladesh coastal districts of meghalaya odisha and west bengal high alert
Short Title
चक्रवात सितरंग से बांग्लादेश में 7 लोगों की मौत, भारत के इन राज्यों में हाई अलर्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

चक्रवात सितरंग से बांग्लादेश में 7 लोगों की मौत, भारत के इन राज्यों में हाई अलर्ट