डीएनए हिंदी: बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ मंडौस चक्रवात (Cyclone Mandous) तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की ओर बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार बढ़ने की वजह से इन राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. इस तूफान की वजह से भारी बारिश, बिजली और तेज हवा की आशंका जताई जा रही है. मंडौस तूफान का नाम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ओर से दिया गया है. हिंदी में इसका अर्थ 'खजाना' होता है. खतरे की आशंका के मद्देनजर NDRF, नेवी और अन्य संस्थाओं को तैयार रहने के लिए कहा गया है.
यह तूफान 8 से 10 दिसंबर के बीच देश के पूर्वी तट पर पहुंच सकता है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने का अनुमान है. यह तूफान बुधवार शाम तक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और भीषण तबाही मचा सकता है. अनुमान है कि 8 से 10 दिसंबर के बीच यह तूफान भयंकर तबाही मचा सकता है और 11 दिसंबर तक भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- MCD चुनाव में मुरझाया कमल, जानिए भाजपा ने कहां-कहां की गलती
मंडौस तूफान के बारे में बड़ी बातें-
- बंगाल की खाड़ी में बने इस तूफान की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के लिए है बड़ा खतका.
- 8 और 9 दिसंबर को तमिलनाडु के चेन्नई समेत तमाम तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार.
- मौसम विभाग ने तमिलनाडु में 8 दिसंबर के लिए 13 जिलों में रेड अलर्ट औ 9 दिसंबर के लिए 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
- खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों में एनडीआरएफ, नेवी, कोस्ट गार्ड और स्थानीय प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं. दो कंट्रोल रूम और कई हेल्थ सेंटर भी बनाए गए हैं.
- नेशनल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गॉबा ने तैयारियों की समीक्षा के बाद निर्देश दिए हैं कि कोशिश यह करनी है कि लोगों की जान का नुकसान कम से कम हो और संपत्तियों को भी मामूली नुकसान पहुंचे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मंडौस चक्रवात मचाएगा तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तबाही? 5 प्वाइंट में समझें