ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं थम नहीं रहीं. हर दिन कोई न कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहा है. आम आदमी तो छोड़िए कोर्ट के जजों को भी नहीं बख्शा जा रहा है. धोखाधड़ी का ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. जहां एक हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज को 1 लाख रुपये का चूना लगा दिया. जज ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर कैंसिल किया था. जिस नंबर पर उन्होंने कॉल किया उसने उनके खाते से पैसे उड़ा दिए.
इंदौर के एडिशनल DCP क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि रिटायर्ड हाईकोर्ट जज ने Swiggy से फूड ऑर्डर किया था. कुछ देर बाद उन्होंने ऑर्डर कैंसिल कर दिया. लेकिन उनके 700 रुपये रिफंड नहीं हुए. इसके बाद जज ने गूगल से स्विगी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया. गूगल पर जज को Swiggy कस्टमर केयर का एक लिंक दिखा, जिस पर उन्होंने क्लिक कर दिया.
700 रुपये के चक्कर में गंवाए 1 लाख
उन्होंने बताया कि गूगल लिंक पर क्लिक करते ही रिटायर्ड जज के मोबाइल में ऐनी डेस्क ऐप्स डाउनलोड हो गया. ऐप डाउनलोड होते ही ठगों ने जज का मोबाइल हैक कर लिया और उनके बैंक खाते से 1,00000 रुपये उड़ा दिए. मतलब 700 रुपये के चक्कर में जज को 1 लाख रुपये का नुकसान हो गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, जज साहब कोई पहले इंसान नहीं है, जिनके साथ ऐसा हुआ है. हर दिन हजारों शिकायतें पुलिस को साइबर फ्रॉड की मिलती हैं. पुलिस ने उस खाते को होल्ड कर दिया है जिसमें रिटायर्ड जज के पैसे गए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
700 रुपये के रिफंड के लिए Swiggy को घुमाया फोन, लग गया ₹1,00000 का चूना, हाईकोर्ट के जज के साथ फ्रॉड