दिल्ली समेत देशभर में साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन अपराधी नए-नए तरीके से लोगों के जाल में फंसाकर उनसे पासे ऐंठ लेते हैं. हाल में एक मामला राजधानी दिल्ली से आ रहा है. यहां दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल सतीश चंद्र राठी के साथ साइबर ठगी हुई. उनके मोबाइल पर एक लिंक आया जिस पर क्लिक करने से 3 लाख, 20 हजार रुपये अकाउंट से निकल गए.
पुलिस जांच में जुटी
नॉर्थ जिले की साइबर थाने की पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित कॉन्स्टेबल ने शिकायत दी कि उनके फोन पर एक मेसेज आया जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था.
ये भी पढ़ें-Crime News: हैदराबाद में ट्रिपल मर्डर से फैली दहशत, पत्नी और बेटे को मारकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि गलती से उसके साथ आए लिंक पर क्लिक हुआ और थोड़ी देर बाद उनके पास 1 रुपया कटने का मैसेज आया जिसमें बताया गया कि आपके पेंशन अकाउंट से 1 रुपया कट गया है. कॉन्स्टेबल को ये मैसेज देखकर कुछ समझ नहीं आया.
3 लाख 20 हजार की ठगी
कॉन्स्टेबल को कुछ दिनों बाद फिर से बैंक के नाम से एक मेसेज आया जिसमें लिखा था कि अकाउंट से 3,20,000 रुपये कट गए हैं. सतीश राठी का कहना है कि ATM कार्ड भी उन्हीं के पास था. उनका कहना है कि उन्हें मालूम कि ये पैसे ATM से कैसे निकल गए. फिलहाल नॉर्थ जिले की साइबर सेल ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Cyber Fraud: Delhi पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल के साथ साइबर ठगी, 3.20 लाख रुपये का लगा चूना