डीएनए हिंदी: Whatsapp Crime- हैदराबाद में लड़कियों के व्हाट्सएप DP से फोटो चुराकर उन्हें मॉर्फिंग के जरिये गंदे फोटो में बदलने वाला गिरोह एक्टिव हो गया है. इस गिरोह ने विज्ञान भारती इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vignana Bharathi Institute of Technology) की बीटेक छात्राओं को अपना निशाना बनाया है. इन छात्राओं के फोटो व्हाट्सएप DP से कैसे चोरी किए गए हैं. पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है. इस साइबर क्राइम केस (Cyber Crime Case) को अंजाम देने वाले लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस ने एक पीड़िता का फोन फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है.

बिना जानकारी जोड़ा गया अनजान ग्रुप में

इस साइबर क्राइम का निशाना बनने वाली ज्यादातर छात्राएं इंस्टीट्यूट में बीटेक फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है. उन्होंने बुधवार रात को घाटकेसर थाना पुलिस को इस अपराध की लिखित शिकायत दी. शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें पिछले 5 दिन से अनजान नंबरों से गंदी-गंदी बत करने वाले लोगों के फोन आ रहे हैं. बुधवार रात में उन्होंने पहले कॉलेज कैंपस पहुंचकर एडमिनिस्ट्रेशन को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सभी पीड़ित छात्राओं को बिना सहमति लिए हाल ही में एक अनजान व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया था. उन्होंने अपने फोटो और मोबाइल नंबर इसी ग्रुप से लीक होने का शक जताया है.  

वार्डन ने दी पुलिस को जानकारी

घाटकेसर पुलिस के मुताबिक, इंस्टीट्यूट के वार्डन हेमंत रेड्डी ने बुधवार रात को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित छात्राओं की तरफ से IT एक्ट, 2000 की धारा 66 (ए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस धारा के तहत आपत्तिजनक जानकारी भेजना अपराध है. पुलिस के मुताबिक, एक छात्रा के मोबाइल की फोरेंसिक व साइबर जांच कराई जा रही है.  

कॉलेज की किसी छात्रा का ही दोस्त है अपराधी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने एक छात्रा की DP फोटो को डाउनलोड करने के बाद उसे मॉर्फिंग से गंदी फोटो में तब्दील किया. इसके बाद यह फोटो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी देते हुए उसे ही सेंड किया है. सूत्रों के मुताबिक, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी कॉलेज की स्टूडेंट्स में से किसी एक का दोस्त है. इसी कारण उसके पास सभी छात्राओं के नंबर उपलब्ध हुए हैं. हालांकि पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आरोपी कॉलेज के किसी स्टाफ से जुड़ा हुआ तो नहीं है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Cyber Crime News Vignana Bharathi Institute of Technology Hyderabad female students whatsapp photo misuse
Short Title
बीटेक छात्राओं की व्हाट्सएप DP फोटो चुराकर किया घिनौना काम, हैदरादाबाद का मामला
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cyber crime
Date updated
Date published
Home Title

बीटेक छात्राओं की व्हाट्सएप DP फोटो चुराकर किया घिनौना काम, पढ़िए हैदरादाबाद का यह मामला