डीएनए हिंदी: कांग्रेस की पुनगर्ठित कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की पहली बैठक हैदराबाद में हो रही है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इसी साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होनी है. तेलंगाना में खास तौर पर बुलाई गई इस बैठक से पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को भी निशाने पर लिया. कर्नाटक में चलाए गए PayCM कैंपेन की तरह ही यहां पर 'Book My CM' कैंपेन चलाया गया और केसीआर की सरकार पर कमीशनखोरी के आरोप लगाए गए. कहा जा रहा है कि चुनावी राज्य तेलंगाना के लिए कांग्रेस पार्टी 6 गारंटी का भी ऐलान कर सकती है.
इस बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'इस बैठक में संगठन के बारे में ज्यादा बात होगी. राहुल गांधी जी रहेंगे, सोनिया गांधी जी रहेंगी और सभी वरिष्ठ नेता रहेंगे. सभी मिलकर संगठन और पांच राज्यों के चुनावों के बारे में रणनीति को लेकर चर्चा होगी.' उन्होंने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर सहयोगी दलों के साथ भविष्य में होने वाली बैठक पर भी बातचीत होगी.
सोनिया गांधी ने तेलंगाना के लिए जारी किया संदेश
मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया मंच X पर जारी पोस्ट में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश भी साझा किया. इस संदेश में सोनिया ने 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन का उल्लेख करते हुए कहा है, 'हमने तेलंगाना के लोगों से एक वादा किया था. हमने वह वादा पूरा किया है. कांग्रेस हमेशा तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़ी रही है.' सोनिया गांधी ने कहा, 'अब राज्य को प्रगति और समृद्धि के एक नए युग में ले जाने का समय आ गया है. कांग्रेस कार्य समिति तेलंगाना और हमारे देश के सभी लोगों के लिए सम्मान के साथ विकास का एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है.'
यह भी पढ़ें- कश्मीर के बारामूला में हो रहे एनकाउंटर में तीन आतंकवादी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
CWC की बैठक से पहले, कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों से पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है, जो ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा, 'पिछले एक साल से कांग्रेस सड़कों पर है. पार्टी ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिन्हें आजकल विमर्श में स्थान नहीं मिलता है. राहुल गांधी जी ने 4,000 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा की. यह यात्रा आज भी जारी है, इस यात्रा ने देश की राजनीति बदल दी. अब आपको मुद्दों की बात करनी पड़ेगी.'
दो दिन चलेगी बैठक
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को कहा था, 'हमने 90 लोगों को कार्य समिति की बैठक के लिए आमंत्रित किया था. छह लोगों ने व्यक्तिगत कारणों से बैठक में उपस्थित होने में असमर्थता जताई है.' उन्होंने बताया था कि इस बैठक में कांग्रेस शासित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी हिस्सा लेंगे. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 सितंबर को होने के बाद इसके अगले दिन विस्तारित कार्य समिति की बैठक होगी. विस्तारित कार्य समिति की बैठक में कार्य समिति के सभी सदस्यों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और कई अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. इसके बाद 17 सितंबर की शाम हैदराबाद के पास एक जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसे खड़गे, सोनिया, राहुल और कई अन्य नेता संबोधित कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- शादी पर 200 करोड़ खर्च! 417 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, आखिर सौरभ चंद्राकर है कौन?
वेणुगोपाल ने कहा था कि कांग्रेस सांसद 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे लेकिन पार्टी के अन्य नेता तेलंगाना के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता से संपर्क करेंगे और बीआरएस सरकार के खिलाफ 'आरोप पत्र' सामने लाया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की एकजुटता को आगे ले जाने पर भी चर्चा हो सकती है. सूत्रों ने यह भी बताया कि 'भारत जोड़ो यात्रा' के दूसरे चरण की संभावनाओं को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हैदराबाद में जुटी कांग्रेस, चुनावों पर होगी चर्चा, KCR बने खास निशाना