डीएनए हिंदी: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार देर रात को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया. जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया है वे सीयूईटी की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एजेंसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 14 लाख 90 हजार स्टूडेंट्स ने CUET UG एग्जाम के लिए रजिस्टर किया था. इन सभी स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. आइए आपको बताते हैं CUET UG 2022 Results कैसे करें चेक.
How to check CUET Result 2022
- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आधिकारिक वेबसाइट - cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए CUET Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा. यहां अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि के जरिए लॉगिन करें.
- आपका CUET रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर शो करेगा.
- अपना CUET स्कोरकार्ड डाउनलोड करें. भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.
पढ़ें- UPSC की तैयारी करते वक्त किन बातों का ख्याल रखें प्रतियोगी, इस IAS टॉपर ने दिया जवाब
College Admission Process
अब बात CUET के जरिए एडमिशन प्रक्रिया की. CUET रिजल्ट्स के बाद अब देशभर में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर देंगी. हालांकि राजधानी नई दिल्ली स्थित दिल्ली यूनिवर्सिटी और बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी पहले ही UG Admission Process शुरू कर चुके हैं. अब हर यूनिवर्सिटी अपना एडमिशन क्राइटेरिया, एडिमिशन शेड्यूल, मेरिट लिस्ट आदि जारी करेगी.
पढ़ें- क्या बढ़ गई दिल्ली विश्वविद्यालय की फीस? वायरल मैसेज पर DU ने दी सफाई
Delhi University में पहले सर्वश्रेष्ठ चार विषयों में उम्मीदवारों का प्रतिशत उनके एडमिशन की संभावनाओं को तय करता था लेकिन CUET का रिजल्ट इसमें मुख्य भूमिका निभाएगा. दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के जरिए अपने कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरू कर दिया था.अब CUET रिजल्ट जारी हो चुका है. अब डीयू प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा फेज शुरू करेगा.
पढ़ें- CUET परीक्षा में बराबर आए नंबर तो कैसे होगा चयन? DU कुलपति ने समझाई प्रक्रिया
अब कैंडिडेट्स को अपने कोर्स और कॉलेज का चयन करना होगा. अपनी प्राथमिकताएं भरनी होंगी. कोर्स और कॉलेज कॉम्बिनेशन चयन का क्रम भी सीटों के अलॉटमेंट के लिए वरीयता क्रम तय करेगा. इसके बाद कॉलेज में एडमिशन के लिए सीट अलॉट की जाएगी. एक बार सीट अलॉट हो जाने के बाद कैंडिडेट को अंतिम तिथि / समय से पहले उसे 'स्वीकार' करना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CUET Results जारी, ऐसे करें चेक, DU में एडमिशन के लिए करना होगा यह काम