पश्चिम बंगाल (West Bengal) से मानव अंगों की खरीद-फरोख्त का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने पति को इमोशनली ब्लैकमेल कर किडनी बेचने के लिए राजी कर लिया. इसके बाद 10 लाख रुपये में किडनी का सौदा 10 लाख रुपये में तय हुआ था. पैसे मिलते ही पत्नी 10 लाख रुपये लेकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. अब बेबस पति दर-दर की ठोकर खाने के लिए मजबूर है और मदद की गुहार लगा रहा है. घटना हावड़ा जिले की है और पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की
घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की है. यहां संकरौली में रहने वाला एक शख्स पेंटर का काम करता है. उसने बताया कि पत्नी ने कहा कि उसे अपनी किडनी बेच देनी चाहिए, ताकि उनकी बेटी की पढ़ाई ठीक तरीके से हो सके. पत्नी ने ही किडनी खरीदने वाले का भी इंतजाम किया था और 10 लाख में सौदा पक्का हुआ. पैसे मिलने पर उसने कहा कि अगले दिन बैंक में जमा करवा देगी, लेकिन रात को वह उसे और उसकी बेटी को सोता छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई.
यह भी पढ़ें: 4000 घरों को कारण बताओ नोटिस, 7 दिन में कार्रवाई का अलर्ट, एक्शन के बाद इलाके में खलबली
पीड़ित पति का कहना है कि करीब एक महीने बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी रविदास नाम के एक शख्स के साथ रह रही है. वह उसे घर वापस लाने के लिए गया, तो उसने साथ चलने से इनकार कर दिया. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी ने कहा कि वह तलाक के पेपर भिजवा देगी और अब उसके साथ नहीं रहेगी. पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Delhi Election: बजट ने बढ़ा दी अरविंद केजरीवाल की टेंशन, दिल्ली में मिडिल क्लास का वोट कहीं कर ने दे बड़ा खेल!
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Crime News: 10 लाख में पति की किडनी बेच बॉयफ्रेंड संग फुर्र हुई महिला, गरीब पेंटर लगा रहा दर-दर पर गुहार