डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश से एक शर्मनाक वाला मामला सामने आया है. राज्य के कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में सरकारी अतिथि गृह के परिसर में 12 वर्षीय लड़की खून में लथपथ पड़ी मिली है. पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि तिर्वा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 12 वर्षीय एक लड़की पिछले रविवार को गुल्लक खरीदने के लिए घर से निकली थी, मगर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.

उन्होंने बताया कि अतिथि गृह के चौकीदार ने रविवार रात लड़की को खून से लथपथ हालत में तड़पते देखा और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लड़की को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर भेज दिया गया.

पढ़ें- Special 26 की तरह बैंक मैनेजर को लूटने पहुंचे थे फर्जी सीबीआई ऑफिसर, दो गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की का इलाज किया जा रहा है और उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है. लिहाजा उससे बलात्कार की आशंका के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता.

इसमें सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह रही कि जिस समय बच्ची को बरामद किया गया वह खून से लथपथ थी. वहां कई लोग इकट्ठे हो गए थे. वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने की बजाय अलग-अलग एंगल से सेल्फी ले रहे थे और वीडियो बना रहे थे.

पढ़ें- केरल नरबलि कांड: क्रूरता की सारी हदें पार कीं, हत्या के बाद मांस भी खाया!

कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि अतिथि गृह की CCTV फुटेज खंगाली जा रही है. एक फुटेज में लड़की एक युवक से बात करती दिख रही है. उस युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही बताया कहा जा सकता है कि लड़की का रेप हुआ या नहीं. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Crime News Uttar Pradesh Kannauj Girl found injured in Government Guest House
Short Title
घर से गुल्लक लेने निकली थी बच्ची, सरकारी गेस्ट हाउथ में खून से लथपथ मिली
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Police
Caption

उत्तर प्रदेश: कन्नौज मे सरकारी अतिथि गृह में खून में लथपथ मिली लड़की

Date updated
Date published
Home Title

शर्मनाक! खून से लथपथ बच्ची तड़प रही थी और लोग बना रहे थे वीडियो