ओडिशा के राउरकेला के उदितनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिसरा इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां मंगलवार को चोरों ने एक महिला से लाखों के गहने लूट लिए. पीड़िता की पहचान किरण अग्रवाल के नाम से हुई है. महिला ने बताया कि उस समय वो मंदिर जा रही थीं जब चोरों ने उन्हें अपना निशाना बनाया. महिला ने बताया कि दो लुटेरे बाइक पर सवार होकर आए और महिला से बात करने लगे. उन्होंने दावा किया कि किरण के परिवार पर खतरा मंडरा रहा है, जिसके लिए उन्हें अनुष्ठान कराने की सलाह भी दी.
महिला के साथ की लूट
पीड़िता ने बताया कि वो मकर संक्रांति के दिन मंदिर जा रही थी. मंदिर के पास महिला को एक व्यक्ति मिला और उसने रोक कर पहले क्लीनिक का पता पूछा. महिला के मना करने पर उसने मुझे बार-बार टोका और अपने भविष्यवाणियां सुनाने लगा. उसने मुझे कहा कि मेरे बेटे पर संकट आने वाला है. मेरे विश्वास नहीं करने पर उसने एक और व्यक्ति को अपने पास बुलाया, जो उससे पहले ही उसके साथ मिला हुआ था. उन्होंने किसी तरह मुझे अपनी बातों में फंसा लिया. फिर उसने महिला से पानी की एक बोतल मांगी तो महिला ने उसे पानी की बोतल ला के दी.
गहने लेकर फरार हुए चोर
महिला ने आगे बताया कि उन बदमाशों ने थोड़ी देर बाद मुझसे कहा कि आपने जिस तरह सोने के गहने पहने हैं वो सही नहीं है और उन्हें गंगाजल से शुद्ध करना होगा. महिला से हने उतरवाकर उन लोगों ने एक थैले में रखवा लिए. उसके बाद उसने मुझसे कहा कि आप 51 कदम आंख बंद कर चलकर आगे जाइए और उसके बाद आपको वहां माता दिखाई देंगी. उन्हें आप अपनी मनोकामना सुनाकर लौट आइएगा. महिला जब तक लौटक वापस आई ब तक वे लोग फरार हो चुके थे. महिला ने मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शपरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Representative Image
Crime News: 'बेटे पर मंडरा रहा है संकट', बोलकर लूटे लाखों के गहने, महिला ने बताई आपबीती