कर्नाटक से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक व्यक्ति ने अपने बेटे के सामने पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. मामला दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, व्यक्ति ने पारिवारिक झगड़े के कारण ऐसा कदम उठाया. घटना के समय शख्स शराब के नशे में था. पुलिस ने जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने दी जानकारी
दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एन यतीश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान विनोदा (43) और उसके पति रामचंद्र गौड़ा उर्फ चंद्र (54) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि पारिवारिक विवाद को चलते रामचंद्र ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी पत्नी को गोली मार दी. गोली लगने से उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी रामचंद्र नशे की हालत में घर लौटा और दोपहर के खाने के बाद एक मामूली मुद्दे पर उसने पहले अपने माता-पिता से झगड़ा शुरू किया और बाद में अपनी पत्नी को गोली मार दी.
ये भी पढ़ें-UP News: भतीजे पर चढ़ा इश्क का खुमार तो चाची ने किया ब्रेकअप, गुस्साए आशिक ने बेटी संग रेता गला
खुद भी खाया जहर
एसपी एन यतीश ने बताया कि झगड़ा जल्द ही बढ़ गया और गुस्से में आकर रामचंद्र ने अपने बेटे प्रशांत की ओर रिवॉल्वर तान दी. बेटे को खतरे में देख मां की ममता छलक पड़ी और वो बेटे को बचाने के लिए दौड़ी. इसी दौरान रामचंद्र ने ट्रिगर दबा दिया और गोली लगने से विनोदा की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद रामचंद्र ने रबर शीट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला घर में रखा तेजाब स्वयं खा लिया और कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई. पुलिस दंपति के बेटे प्रशांत से पूछताछ कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
Crime news: नशे में धुत्त पिता ने बेटे के सामने मां को मारी गोली, खुद भी खा लिया जहर