Crime News: उत्तर प्रदेश (UP) के गोरखपुर से एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 17 वर्षीय किशोर अमन ने अपनी मां आरती देवी वर्मा की जान ले ली. घटना उस समय हुई जब आरती ने अपने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे को सुबह स्कूल जाने के लिए जगाने की कोशिश की. अमन स्कूल जाने को लेकर नाराज था और गुस्से में आकर उसने अपनी मां को धक्का दे दिया. सिर दीवार से टकराने के कारण आरती को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
चार दिन तक शव के साथ रहा बेटा
घटना के बाद, अमन ने घर के सीसीटीवी कैमरों का कनेक्शन काट दिया और घर को बाहर से बंद कर दिया. चार दिनों तक वह अपनी मां के शव के साथ घर में ही रहा. जब शव सड़ने लगा और बदबू फैलने लगी, तो उसने अगरबत्ती जलाकर उसे छुपाने की कोशिश की. पांचवें दिन वह घर से बाहर निकला और पास के मंदिर में जाकर बैठ गया.
घटना का खुलासा
दरअसल, आरती के पति, राम मिलन चेन्नई में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में वैज्ञानिक हैं. उन्होंने कई बार पत्नी को कॉल किया जिसके बाद जवाब न मिलने पर उन्होंने अपनी साली ज्ञांती देवी को घर जाकर देखने के लिए कहा. ज्ञांती जब घर पहुंचीं तो दरवाजा अंदर से बंद मिला और तेज बदबू आ रही थी. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और आरती का खून से सना शव बरामद किया.
CCTV ने खोली सच्चाई
शुरुआत में अमन ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि उसकी मां की मौत गलती से गिरने के कारण हुई. लेकिन सीसीटीवी फुटेज और खून के धब्बों की जांच से साबित हुआ कि घटना में कोई बाहरी व्यक्ति शामिल नहीं था. पूछताछ के दौरान अमन ने सच उगल दिया. उसने स्वीकार किया कि गुस्से में उसने मां को धक्का दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई.
नशे और अपराध की ओर बढ़ता किशोर
पड़ोसियों के अनुसार, अमन नशे का आदी था और अपनी मां से झूठ बोलकर पैसे लेकर उन्हें शराब और ड्रग्स पर खर्च करता था. कोचिंग के बहाने भी वह पैसे मांगता था. पुलिस ने अमन को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
UP: स्कूल जाने के लिए जगाने पर BARC साइंटिस्ट के बेटे ने की मां की हत्या, लाश के साथ ही गुजारे 4 दिन