Crime news: पति-पत्नी में झगड़े होना आम बात है. आएदिन पति-पत्नी की झगड़े की खबरें रोज सामने आती रहती है, लेकिन से जो घटना सामने आई है उनसे सबको चौंका दिया है. दरअसल केरल के पलक्कड़ जिले में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ हुई कहासुनी के बाद उसकी कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
दोनों में चल रहा विवाद
मृतका की पहचान यहां के थोलानूर के पास स्थित थोट्टाकारा निवासी चंद्रिका (52) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया है कि घटना पलक्कड़ जिले के उप्पुमपडम इलाके में हुई. पुलिस ने ये बताया है कि चंद्रिका और उसके पति राजन में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. पुलिस को संदेह है कि दोनों के बीच रविवार सुबह झगड़ा हुआ है. जिसके बाद गुस्से में आकर राजन ने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर दिया.
ये भी पढ़ें- Lucknow से हवा में उड़ने वालों को करारा झटका, 4 महीने तक नहीं उड़ेंगी फ्लाइट्स, जानें कारण
खुद को भी किया घायल
इतना ही नहीं राजन में पत्नी की हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि ‘घटना के समय दम्पति की बेटी भी घर में मौजूद थी. जब उसने अपनी मां की चीखें सुनीं, तो उसने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था.’ बताया जा रहा है कि राजन का इलाज पड़ोसी त्रिशूर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime news
Crime news: हे भगवान! छोटी सी बात पर तड़पा-तड़पाकर की पत्नी की हत्या, वारदात देख सहम गए पड़ोसी