Crime News: पुलिस के बारें में ऐसा कहा जाता है कि अगर वह अपनी पे आ जाए तो गढ़े मुर्दे भी उखाड़ लेती है. यानी जब किसी केस पर पुलिस सुलझाने के लिए जुट जाती है तो फिर उसको खत्म करके ही दम लेती है. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है. इस केस में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी गिरफ्तार किया है जिसका कबूलनामा आपके होश उड़ा देगा.
रेप-मर्डर केस
दरअसल पिछते दिनों 14 नवंबर को गुजरात के वलसाड से एक रेप-मर्डर की वारदात सामने आई थी. वलसाड जिले में रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर पर 19 साल की लड़की का शव मिला था. पुलिस को शव के पास से काले और सफेद रंग की स्वेटशर्ट और एक बैग भी पड़ा मिला जिसमे कुछ कपड़े, मोबाइल और कई चीजे थी.
कैसे सुलझा ब्लाइंड केस
पुलिस के लिए ये एक ब्लाइंड केस था क्योंकि घटना वाली जगह न कोई रोशनी, न ही कोई सीसीटीवी कैमरा था. सुराग के नाम पर पुलिस के पास केवल वह बैग और स्वेटशर्ट थी. पुलिस ने जांच के दौरान लगभग 5 हजार सीसीटीवी खंगाले और राहुल करमवीर जाट, उर्फ भोलू तक पहुंची ये एक रेपिस्ट और सीरियल किलर निकला.
पांच हत्याओं की बात कबूल की
पुलिस के अनुसार, राहुल ने अक्टूबर-नवंबर में पांच हत्याओं की बात कबूल की है. इनमें से चार चलती ट्रेनों में की गईं. जबकि कुछ दिव्यांगों के लिए रिजर्व कोच और एक रेलवे स्टेशन के पास वलसाड में 19 साल की पीड़िता की हत्या की है.
ट्यूशन से घर लौट रही थी लड़की
जानकारी के अनुसार लड़की ट्यूशन से घर लौट रही थी तभी रेलवे स्टेशन के पास राहुल ने उसे देखा. राहुल ने 100 मीटर तक लड़की का पीछा किया जब लड़की सुनसान इलाके में पहुंचाी तो रेप किया और फिर हत्या की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने कबूल किया है कि उसने लड़की का दो बार रेप किया है. राहुल जल्दबाजी में वहां पर अपना बैग भूल गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Crime News: 5 हजार CCTV कैमरे, शव के पास मिला था सीरियल किलर का पुख्ता सबूत, पुलिस ने ऐसे सुलझाया ब्लाइंड केस