Odisha murder: कहा जाता था कि कलयुग में रिश्तों की भी कदर नहीं रहेगी. अब ये बात सच होती हुई नजर आ रही है. रिश्तों का खून रिश्ते ही बहा रहे हैं. Odisha से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है, इस खबर को जानकार आपकी रूंह कांप जाएंगी. दरअसल इस खौफनाक वारदात में 8वीं क्लास में पढ़ने वाली एक लड़की ने अपनी ही मां की 2 बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या कर दी. 54 साल की मां राजलक्ष्मी ने इस बेटी को गोद लिया था.
रोड से उठा लाए थे बच्ची
कथित तौर पर जब ये तो किसी ने इसे मरने के लिए रोड पर छोड़ दिया था. तब राजलक्ष्मी और उनके पति ने इसे वहां से उठाया और पाल-पोसकर बड़ा किया. राजलक्ष्मी के संतान नहीं हो रही थी. इसलिए उन्होंने इस नवजात को अपनी बेटी की तरह पाला, चलना सिखाया, खाना सिखाया, और इस संसार में हर तरह की सुख सुविधाएं उपलब्ध कराई लेकिन इन सब का सिला लड़की ने मां को मौत के घाट उतारकर दिया. बताया जा रहा है कि राजलक्ष्मी में अपनी लड़की का दो युवकों के साथ संबंध का विरोध करती थी.
ऐसे हुआ खुलासा
लड़की ने अपनी मां की प्रॉपर्टी जल्द से जल्द हासिल करने की नीयत से मां को मार दिया. लड़की ने अपनी मां की प्रॉपर्टी जल्द से जल्द हासिल करने की नीयत से मां को मार दिया. लड़की ने रिश्तेदारों को बताया की उसकी मां कि मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. ये मामला दो हफ्तो तक छुपा रहा लेकिन फिर एक दिन राजलक्ष्मी के भाई को अपनी भांजी का मोबाइल मिल गया. पुलिस के मुताबिक 13 साल की इस लड़की ने अपने दो दोस्तों के साथ 29 अप्रैल को गजपति जिले के परलाखेमुंडी शहर में मां राजलक्ष्मी की हत्या की साजिश रची.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Rajalaxmi Kar murder
जिस मां ने पाला-पोसा बड़ा किया उसी की कर दी हत्या, 13 साल पहले सड़क से उठाया था अब वही बेटी बनी मौत का कारण