डीएनए हिंदी: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,313 नए मामले सामने आए. यह नंबर बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है.
जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश का सक्रिय केसलोड बढ़कर 83,990 हो गया. जिन पांच राज्यों में कोविड की स्थिति चिंताजनक है, उसमें केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं. कुल नए केसों में से 74.07 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं.
#COVID19 | India reports 13,313 fresh cases, 10,972 recoveries and 38 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 23, 2022
Active cases 83,990
Daily positivity rate 2.03% pic.twitter.com/u8Q2WhlI3w
बता दें कि देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,24,941) मौतें हो चुकी हैं तो वहीं, बीते 24 घंटे में 10,972 मरीजों ने कोविड को हराया है. भारत में फिलहाल कोविड के 83,990 मरीज (एक्टिव केस) मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Gold And Silver Price: हफ्तेभर में एक हजार रुपये सस्ता हो सकता है सोना, खरीदने का बनेगा मौका
बात अगर टीकाकरण की करें तो बीते बुधवार को 14 लाख से ज्यादा (14,91,941) कोविड टीके लगाए गए. देश में अबतक 196 करोड़ से ज्यादा (1,96,62,11,973) कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त और ईकेवाईसी की डेडलाइन पर आया बड़ा अपडेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
फिर डराने लगा कोरोना, 24 घंटे में 38 लोगों की मौत, एक्टिव केस 83 हजार के पार