डीएनए हिंदी: देश में कोरोनावायरस (Coronavirius) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. आज फिर करीब 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना (Covid) के कुल एक्टिव केसों की संख्या 90 हजार के पार हो गई है. ऐसे में एक बार फिर देश में कोरोना की चौथी लहर का खतरा बढ़ रहा है. इस बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर ने अपने गणित के आधार पर दावा किया है कि जुलाई में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ सकती है जो कि चौथी लहर का एक बड़ा खतरा होगा.
दरअसल, अपने गणतीय मॉडल के आधार कोरोना की हर लहर का सटीक आकलन कर चुके आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि अगले महीने यानी जुलाई में कोरोना वायरस के मामले देशभर में बढ़ने लगेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रतिदिन 20 हजार से 25 हजार केस सामने आ सकते हैं.
जुलाई में आएगी कोविड की एक और लहर
पद्मश्री सम्मान से अलंकृत प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने देश भर में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बताया कि सूत्र माडल के आधार पर उन्होंने देश में कोरोना के मामलों का अध्ययन किया है जिसके अनुसार भारत में कोरोना का यह चरण अब स्थिर हो गया है. वह कहते हैं, ‘वर्तमान में कोरोना के मामलों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, यह केवल एक छोटी लहर की तरह है, जो जुलाई के मध्य में प्रतिदिन 20 से 25 हजार मामलों के बीच चरम पर होगी और इससे डरने की जरूरत नहीं है.’
कोविड प्रोटोकॉल का हो पालन
मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि भविष्य में इस तरह की और लहरें भी आने की आशंका है, क्योंकि कुछ समय के बाद लोग प्राकृतिक प्रतिरक्षा खो देते हैं. वह कहते हैं, ‘जब तक कोरोना का कोई नया म्यूटेंट नहीं आता है, जो प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता को बाइपास कर सके, तब तक देश में किसी बड़ी लहर की आशंका नहीं है. अब तक के म्यूटेंट ऐसा नहीं कर पाए हैं.’ उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना से बचने के लिए कोविड नियमावली का पालन करना चाहिए और मास्क लगाकर ही घरों से निकलना चाहिए.
लगातार बढ़ रहे हैं केस
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आए हैं. इस कारण अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंच गई. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई. इस दौरान देश भर में 20 और लोगों की मौत हुई, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,974 पर पहुंच गई है.
Assam Floods: लाखों लोग कैंप में रहने को मजबूर, अब तक 118 की मौत, 30 जिलों में तबाही मचा रही बाढ़
ऐसे में पिछले कुछ दिनों से लगातर देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं और इसी बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर का दावा देश में कोरोना की चौथी लहर का संकेत दे रही है जो कि देश के लिए एक नए खतरे की घंटी है.
Covid Update: देश में सक्रिय मामले 90 हजार के पार, बीते 24 घंटे में 20 की मौत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जुलाई में आएगी Covid की चौथी लहर, IIT कानपुर के प्रोफेसर ने जताई आशंका!