डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर कोविड (Covid-19) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. मुंबई में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बढ़ते कोविड मामलों के मद्देनजर सूबे में एक बार फिर पाबंदियों का लौट रहा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को चेतावनी दी थी कि अगर मामले बढ़ते रहे और लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो राज्य कोविड प्रतिबंध लगा सकता है.
कोविड टास्क फोर्स (Covid Task Force) की बैठक में राज्य की स्थिति की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लोग फिर से प्रतिबंधों सामना नहीं करना चाहते हैं तो वे फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोग टीकाकरण नियमों का पालन करें और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.
Monkeypox Crisis: कोरोना से भी खतरनाक है मंकीपॉक्स, जानें क्या हैं इसके लक्षण
क्या है महाराष्ट्र के लोगों को सीएम उद्धव की चेतावनी?
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पिछले डेढ़ महीने में केस सात गुना बढ़ गए हैं. सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'अगर लोग फिर से प्रतिबंध नहीं चाहते हैं तो उन्हें खुद अनुशासन का पालन करना चाहिए. मास्क का प्रयोग करें, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, स्वच्छता और टीकाकरण पर जोर दें. महाराष्ट्र सरकार अगले एक सप्ताह तक स्थिति पर नजर रखेगी.
Monkeypox : जानिए क्या है यह बीमारी और किन लक्षणों से इसे पहचाना जा सकता है?
धारावी में फिर डरा रहे हैं आंकड़े
महाराष्ट्र में 1 मई को 69 नए केस सामने आए जबकि 31 मई को राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 711 हो गई. राज्य में कुल 9,354 मामलों में से 5,980 मामले मुंबई में सामने आए हैं. सबसे ज्यादा आंकड़े धारावी में में डरा रहे हैं.
Monkeypox: बांग्लादेश ने घोषित किया हेल्थ अलर्ट, 12 देशों में 92 मामले दर्ज, जानें लक्षण और बचाव
क्या बोले मुंबई के कमिश्नर?
मुंबई के नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने बुधवार को अधिकारियों से कहा कि वे युद्ध स्तर पर परीक्षण तेज करें और संक्रमण की संख्या में लगातार इजाफे की वजह से कोविड अस्पतालों में कर्मचारियों को अलर्ट पर रखें. चहल ने बीएमसी अधिकारियों से कहा कि मानसून की वजह से अब कोविड के मामलों में तेजी से इजाफा होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid: महाराष्ट्र में लौट सकता है पाबंदियों का दौर! मास्क अनिवार्य, सीएम उद्धव ने दी ये वार्निंग