डीएनए हिंदी: देश में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी मामलों की संख्या 4 हजार के करीब थी. शनिवार की तुलना में आज नए मामलों में 308 की बढ़ोतरी हुई है. कल जहां 3,962 नए मामले दर्ज हुए थे. वहीं बीते 24 घंटों में दर्ज हुए मामलों की संख्या 4,270 पर पहुंच गई है. अब कुल सक्रिय मामले भी बढ़कर 24,052 हो गए हैं.
24 घंटे में 15 मौत
संक्रमण की वजह से बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हो गई है. कल यह आंकड़ा 26 का था. अब तक कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों का कुल आंकड़ा अबृ 5, 24, 692 पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 2, 619 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. इसी के साथ रिकवरी की संख्या 4,26,28,073 पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: Covid को लेकर न बरतें लापरवाही, पांच राज्यों में बढ़ रहे मामले, सरकार ने उठाया यह कदम
#COVID19 | India reports 4,270 fresh cases, 2,619 recoveries, and 15 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 5, 2022
Total active cases are 24,052. pic.twitter.com/dnj8s4yznF
मुंबई में सबसे ज्यादा मामले
वहीं देश में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में नजर आ रहा है. यहां शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1357 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत भी हो गई. इनमें से सिर्फ मुंबई (Mumbai) में कोरोना के 889 मरीज मिले थे. बीते चार महीने में मुंबई में यह सबसे ज्यादा मामले थे.राज्य में अभी कोविड-19 के 5,888 मरीजों का उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Ghaziabad: 5 साल की बच्ची में दिखे Monkeypox के लक्षण, हेल्थ विभाग अलर्ट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid 4th Wave: एक ही दिन में बढ़ गए 300 से ज्यादा मामले, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 4,270 नए केस