डीएनए हिंदी: कोरोना के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में फिर एक बार 12 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले कल भी 12, 899 मामले दर्ज हुए थे. अब मामूली सी कमी के साथ सोमवार को 12, 781 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना के सक्रिय मामले हुए 76 हजार के पार
इसी के साथ देश भर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 76, 700 हो गई है.कोरोना मामलों में यह बढ़ोतरी तीन महीने के बाद इतनी तेजी से दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 8,537 लोगों की रिकवरी भी हुई है. अब रिकवरी रेट भी बढ़कर 4.32% दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, दिल्ली में ट्रैक्टर से कूच की तैयारी
#COVID19 | India reports 12,781 new cases, 8,537 recoveries and 18 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) June 20, 2022
Active cases 76,700
Daily positivity rate 4.32% pic.twitter.com/f17et5xFcu
कोरोना से 18 लोगों की मौत
बीते 24 घंटों के आंकड़े देखें तो इस दौरान 18 लोगों की मौत भी हुई है. इससे पहले कल 15 लोगों की मौत का मामला सामने आया था. इसी के साथ कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,873 पर पहुंच गया है.
इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस
देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में रविवार को 4,004 नए कोरोना मामले मिले. यहां एक्टिव केस 23 हजार के पार पहुंच गए हैं. बीते 7 दिनों में राज्य में कोरोना से 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके अलावा कोरोना का सबसे ज्यादा कहर केरल, दिल्ली, कर्नाटक और हरियाणा में दर्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः National Herald Case: राहुल गांधी से ED आज फिर करेगी पूछताछ, कांग्रेस भी बड़े प्रदर्शन के लिए तैयार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid Update: सक्रिय मामले हुए 76 हजार के पार, 24 घंटे में 18 की मौत, महाराष्ट्र में तेजी से फैल रहा संक्रमण