डीएनए हिंदी: पूरी दुनिया में एक बार फिर वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट बीएफ.7 (BF.7 Variant) जिंदगी और मौत की तबाही मचाने लगा है. चीन में तो हालात हद से ज्यादा खराब हैं जिसके चलते वहां आर्थिक गतिविधियां तक बंद हैं. ऐसे में भारत भी कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर कमर कस चुका है. सवाल यह है कि क्या एक बार फिर कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन लगाने की आवश्यकता है? इसको लेकर एम्स के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने जवाब दिया है और लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है. 

दरअसल, कोरोना को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को इससे ज्यादा भयभीत होने की आवश्यकता ही नहीं है. दिल्ली के AIIMS के पूर्व चीफ डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारतीय लोगों में 'हाइब्रिड इम्युनिटी' (hybrid immunity) देखी जा रही है, ऐसे में अगर यहां संक्रमण बढ़ता भी है तो भी गंभीर मामले या रोगियों के अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत नहीं होनी चाहिए और वे आसानी से घर में ही ठीक हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- Live: भारत में 24 घंटे में 201 नए केस, कुल 3,397 सक्रिय मामले, वैक्सीनेशन 220 करोड़ के पार

क्या देश में लगना चाहिए लॉकडाउन

नए कोरोना वेरिएंट को लेकर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सभी लोगों को बचाव के उपायों का लगातार पालन करते रहने की जरूरत है. थोड़ी सी सावधानी बरतकर हम संक्रमण की एक और लहर के जोखिम को कम कर सकते हैं. फिलहाल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रतिबंधित (ban international flights) करने या लॉकडाउन (lockdown) लगाने जैसी जरूरत नजर नहीं आती है. हालांकि उन्होंने यह कहा है कि जहां इस वेरिएंट का प्रभाव ज्यादा है, वहां से आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य होना चाहिए. 

डॉ. गुलेरिया ने चीन में वेरिएंट के प्रभावों और अपने पहले के अनुभव के आधार पर कहा कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए उड़ानों पर पाबंदी लगाना प्रभावी नहीं है. उन्होंने कहा कि आंकड़े दिखाते हैं कि चीन में संक्रमण के तेजी से फैलने के लिए जिम्मेदार ओमीक्रोन का बीएफ.7 उपस्वरूप हमारे देश में पहले ही पाया जा चुका है लेकिन उससे ज्यादा कुछ फर्क नहीं पड़ा और लोग आसानी से ठीक भी हो रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल यात्रियों का रैंडम कोविड टेस्ट, थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर मास्क तक, आज से हो रहे ये अहम बदलाव

सरकार ने लिए बड़े फैसले

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों को 27 दिसंबर को देश भर में कोविड-19 की सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल आयोजित करने के संबंध में लिखा है जिससे किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटा जा सके. 

पिछली बार की तरह ही इस बार ऑक्सीजन सप्लाई में कमी न हो, उसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने खास कदम उठाए हैं. इसके अलावा सरकार ने यह ऐलान भी कर दिया है कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांकांग और बैंकॉक से आने वाले यात्रियों का RT-PCR टेस्ट अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं, कोरोना लक्षण मिलने पर यात्री को क्वारंटाइन भी किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Covid 19 lockdown required aiims director randeep guleria reply ban flights
Short Title
कोरोना की वापसी पर क्या लगना चाहिए लॉकडाउन, AIIMS के पूर्व निदेशक ने दिया अहम जव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid 19 lockdown required aiims director randeep guleria reply block
Date updated
Date published
Home Title

भारत में इस बार लॉकडाउन लगेगा या नहीं? जानिए AIIMS के पूर्व निदेशक ने क्या कहा