डीएनए हिंदी: पिछले दो वर्षों से आम आदमी के जनजीव को अस्त व्यस्त कर चुकी वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid) अभी खत्म नहीं हुई है. भारत पर अभी भी चौथी लहर का खतरा मंडरा रहा है. अहम बात यह है कि कोविड से सबसे ज्यादा त्रस्त रहे महाराष्ट्र में कोविड के केस फिर बढ़ने लगे हैं. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai Covid Cases) में एक ही दिन बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या 42 प्रतिशत तक बढ़ गई है.

दरअसल हालिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में मुंबई में 1,765 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इस साल 25 जनवरी के बाद मुंबई में यह संख्या सबसे ज्यादा है. अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 2,701 मामले सामने आए हैं. पिछले चार महीनों के दौरान यह सबसे बड़ी संख्या है. ऐसे में यह संख्या लोगों को एक बार फिर वैश्विक महामारी डराने लगी है. 

मुंबई में बढ़ रहे मामले 

गौरतलब है कि कल ही मुंबई में Covid के 1,036 नए मामले सामने आए थे जबकि पूरे देश में कुल 4,217 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. चौंकाने वाली बात यह है कि मुंबई और आसपास के इलाकों में कोरोना संक्रमण की दर आसमान छूने लगी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोरोना के मामले में मई के अंतिम सप्ताह की तुलना में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इतना ही नहीं, पिछले सप्ताह के मुकाबले थाने में 192 प्रतिशत की और मुंबई में कोरोना के मामले में 136 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

China में गद्दार का नाम बताओ और सरकार से पाओ लाखों का इनाम

क्या है वर्तमान स्थिति

महाराष्ट्र में Covid से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 98.0 फीसदी है. जबकि मृत्यु दर 1.87 फीसदी है. राज्य में अब तक  8,11,54,970 सैंपल में से 78,98,815 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मौजूदा समय में 28,857 कोरोना मरीज हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 5,233 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3,345 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. 

Liquor Sale : लॉकडाउन में लोगों ने इतनी पी शराब कि टूटे पुराने सभी रिकॉर्ड

मालूम हो कि मंगलवार को राज्य में एक मरीज BA.5 वैरिएंट का भी मिला. एक महिला में BA.5 का संक्रमण पाया गया. बीजे मेडिकल कॉलेज के मुताबिक जीनोम सीक्वेंसिंग की नई रिपोर्ट आने के बाद पुणे की एक 31 साल की महिला BA.5 वैरिएंट से ग्रसित पाई गई हैं. ऐसे में यह वेरिएंट देश के लिए बड़ी चिंता का विषय है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Covid-19 Fourth wave mumbai cases rising in last 24 hours by 42 percent an alarm for country
Short Title
Covid: मुंबई में फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में आए 42% नए केस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid-19 Fourth wave mumbai cases rising in last 24 hours by 42 percent an alarm for country
Date updated
Date published
Home Title

Covid-19: मुंबई में फिर डराने लगे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में आए 42% नए केस