डीएनए हिंदी: वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने शनिवार को कहा कि पिछले एक महीने के दौरान विश्व स्तर पर कोविड-19 के नए मामलों में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के नए वैरिएंट ने भी लोगों की टेंशन बढ़ा दी है. पूरी दुनिया में कोविड के बढ़ते केस टेंशन की वजह बन गए हैं. क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों से पहले एक बार फिर कोरोना वायरस ने लोगों के उत्साह पर पानी फेर दिया है. भारत में शनिवार सुबह तक 24 घंटे में कोविड-19 के 752 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़े पिछले 6 महीने में एक दिन में आने वाले सबसे ज्यादा केस के हैं. फिलहाल लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है लेकिन लोगों से सतर्कता और एहतियात बरतने की अपील विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की है.
देश में 21 मई 2023 के बाद से एक दिन में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के ये सबसे अधिक मामले शनिवार को आए हैं. WHO ने पिछले सप्ताह JN.1 को ओमिक्रॉन के BA.2.86 वेरिएंट का एक सब वेरिएंट बताया था. इसके केसों की संख्या भी कई देशों में तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. पंजाब में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना जरूरी है जबकि बाहर से आने वाले यात्रियों की स्कैनिंग जैसे सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: DMK सांसद के बिगड़े बोल, 'बिहार-यूपी के लोग तमिलनाडु में टॉयलेट साफ करे हैं'
कोविड के नए वैरिएंट के लिए WHO ने जारी किया निर्देश
WHO ने पिछले सप्ताह JN.1 को ओमिक्रॉन के BA.2.86 वैरिएंट का एक सब वेरिएंट बताया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में इसे मूल वेरिएंट BA.2.86 से सेपेरेट वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) के रूप में नामित किया गया है. डबल्यूएचओ का मानना है कि यह वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है लेकिन सतर्कता बरती जानी चाहिए. यूएन हेल्थ बॉडी के आंकड़ों के मुताबिक, 20 नवंबर से 17 दिसंबर तक यानी 28 दिनों में दुनिया भर में कोविड के 8.50 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं. यह पिछले महीने की तुलना में 52 फीसदी तक ज्यादा है.
पंजाब में मास्क किया गया जरूरी
पंजाब में कोरोना के नए वेरिएंट की आशंका के चलते भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अडवाइजरी में कहा गया है कि सभी लोग सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर ही निकलें. स्वास्थ्यकर्मियों और अस्पतालों में भी मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. इसके अलावा, हवाई अड्डे पर बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच का निर्देश दिया गया है. लोगों से कहा गया है कि कोविड के लक्षण दिखने या सांस की परेशानी होने पर तत्काल अपनी जांच कराएं.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के अटैक से बचना है तो बरतें ये 6 सावधानियां, देश में बढ़ रही मौतें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दुनिया भर में बढ़ गए कोरोना के 52% केस, नए वैरिएंट ने भी बढ़ाई टेंशन