दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को अब कोर्ट में पेश होना होगा. प्रवर्तन निदेशालय के पांच समन के बावजूद वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे. अब उन्हें 17 फरवरी को पेश होना होगा. कोर्ट के आदेश पर पेश न होने की स्थिति में अदालत गिरफ्तारी का वारंट भी जारी कर सकती है.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है और उन्हें 17 फरवरी को कोर्ट में पेश होने को कहा है. दरअसल, आबकारी नीति मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है. इस बारे में उन्हें पांच बार समन भी जारी किया गया लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए. इसी के चलते ईडी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले बम धमाका, 26 लोगों की मौत और कई घायल

संजय सिंह और मनीष सिसोदिया गए जेल
इसी केस में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं से पूछताछ हो चुकी है. ईडी ने AAP सांसद संजय सिंह और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी इसी केस में गिरफ्तार किया है. वहीं, AAP ने बार-बार ईडी के समन को अवैध बताते हुए कहा है कि जब अरविंद केजरीवाल इस केस में आरोपी ही नहीं हैं तो उन्हें पूछताछ के लिए क्यों बुलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-  कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के 17 ठिकानों पर ED की रेड, जानिए पूरा मामला

AAP ने आरोप लगाए हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें. दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति केस में AAP के नेताओं पर आरोप हैं कि उन्होंने प्राइवेट शराब कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नीति में बदलाव किया और इसके बदले में करोड़ों की रिश्वत ली.

राउस एवेन्यू कोर्ट के नोटिस पर AAP नेता बलराम पांडेय ने कहा है, 'हम कोर्ट के ऑर्डर का अध्ययन कर रहे हैं. कानून के मुताबिक़ कदम उठाएंगे. कोर्ट को बताएंगे कि कैसे ED के सभी समन गैरकानूनी थे.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
court summons delhi cm arvind kejriwal to be present on 17th february
Short Title
अब केजरीवाल को पेश होना ही होगा, कोर्ट ने तय कर दी तारीख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arvind Kejriwal
Caption

Arvind Kejriwal

Date updated
Date published
Home Title

अब केजरीवाल को पेश होना ही होगा, कोर्ट ने तय कर दी तारीख

Word Count
371
Author Type
Author