उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां एक पति-पत्नी के बीच छोटी से बिंदी को लेकर झगड़ा हो गया. बातों ही बातों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात तलाक तक पहुंच गई. पत्नी पुलिस थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. युवती ने बताया कि उसे बिंदी लगाने का शौक है. दिनभर कामकाज के दौरान बिंदी इधर-उधर हो जाती थी. वो दिन में कई बार बिंदी बदलती थी. ऐसे में पति ने बार-बार बिंदी बदलने पर रोक-टोक करना शुरू कर दिया.
बिंदी को लेकर हुआ झगड़ा
पत्नी ने बताया कि पति का कहना था कि वो सुबह काम पर जाता है और शाम को आता है. ऐसे में बार -बार बिंदी बदलने की जरूरत नहीं है. इसके बाद पति ने पत्नी को रोजाना गिन कर बिंदियां देना शुरू कर दिया. पत्नी को ये बात पसंद नहीं आई और वो घर छोड़कर मायके चली गई. बाद में पत्नी ने थाने जाकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-Delhi Assembly Elections: दिल्ली में आप-कांग्रेस के गठबंधन में कौन बना विलेन, अजय माकन ने कर दिया खुलासा
पुलिस ने दोनों को काउंसलिंग के लिए भेज दिया. परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि उसे बिंदी लगाने का बहुत शौक है. वह दिन में कई बार बिंदी बदलती थी. इस बात पर पति ने स्वीकार किया कि उसने बिंदी की गिनती करना शुरू कर दिया था. अब वह यह आदत छोड़ने को तैयार है.हालांकि, काउंसलिंग के बाद दोनों में सुलह हो गई है. इसके बाद दोनों ने अपनी आपसी समस्याओं का समाधान किया और घर लौटने का फैसला लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP News: बिंदी की डिमांड पर पति-पत्नी में छिड़ा विवाद, तलाक तक पहुंची बात, हैरान कर देगा मामला