डीएनए हिंदी: बच्चे को सर्दी से बचाने के लिए रात भर कमरे में गैस ​हीटर (Gas Heater) चलाकर सोए दंपति की दम घुटने से मौत हो गई. परिवार को इसका पता अगले दिन सुबह लगा. पति-पत्नी के कमरे से बाहर न आने पर परिवार ने दरवाजा खटखटाया. कुछ जवाब न मिलने पर उन्हें अनहोनी का संदेह हुआ. परिवार के लोग दरावाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो पति-पत्नी और 4 माह का मासूम बेहोश पड़े मिले. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.   

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित अकरोल गांव में अल्लाहबक्श अपने परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की तरह ठंड बहुत ज्यादा थी. ऐसे में 4 माह के मासूम को ठंड से बचाने के लिए उसके पिता मोहम्मद सलमान और मां महराज बेगम ने कमरे के अंदर गैस का हीटर जला लिया. दोनों पति पत्नी बच्चे के साथ कमरा बंद कर हीटर जलाकर ही सो गए. अगले दिन सुबह के समय वह नहीं उठे. इस पर अल्लाहबक्श ने बेटे और बहू को आवाज लगाई, लेकिन काफी देर तक भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्य व पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. 

बेड में अचेत पड़े मिले पति पत्नी और 4 माह का मासूम

कमरे का दरवाजा तोड़ने पर 28 वर्षीय मोहम्मद सलमान, उसकी पत्नी महराज बेगम और 4 माह का बच्चा अचेत हालत में पड़े मिले. उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने पति पत्नी को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार माह के मासूम की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
couple died sleep by running lpg heater to save son from cold child serious sambhal up 
Short Title
बेटे के लिए हीटर चलाकर सोया था कपल, नींद में ही हो गई मौत, बच्चे की हालत खराब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Couple died
Date updated
Date published
Home Title

बेटे के लिए हीटर चलाकर सोया था कपल, नींद में ही हो गई मौत, बच्चे की हालत खराब