डीएनए हिंदी: देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना (Corona) की रफ्तार एक बार फिर डराने लगी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में अब एक्टिव केस की तादाद बढ़कर 90 हजार के करीब पहुंच गई है.
ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कुल 17,336 नए मामले सामने आए. यह नंबर गुरुवार के मुकाबले 30.2 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 13 लोगों ने जान भी गंवाई. देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4,33,62,294 हो गई है.
India reports 17,336 new Covid19 cases today; Active cases rise to 88,284 pic.twitter.com/TDqDUCnqoq
— ANI (@ANI) June 24, 2022
ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: शिवसेना के 3 विधायकों समेत 8 और MLA जाएंगे गुवाहाटी, अब क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?
बात अगर टीकाकरण की करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,71,107 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. देश में अब तक 196 करोड़ से ज्यादा कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी. फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: दांव पर शिवसेना का चुनाव चिन्ह, आज शिंदे गुट ठोकेगा अपना दावा!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Covid Update: फिर डराने लगा कोरोना, 20 फरवरी के बाद एक दिन में आए 17,336 नए केस