डीएनए हिंदी: Coronavirus News- चीन में तेजी से बढ़ते मामलों के बीच जहां भारत में रोजाना मिलने वाले कोरोना केस घट रहे हैं, वहीं दो राज्यों में अब भी 1,000 से ज्यादा कोरोना मामले हैं. इनमें से एक राज्य कर्नाटक भी है, जहां बृहस्पतिवार सुबह तक 1,263 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा था. यह देश में कुल एक्टिव 3,402 मरीजों का 37% हिस्सा है. अपने यहां देश के औसत से ज्यादा कोरोना केस होने के कारण कर्नाटक सरकार चीन के बढ़ते मामलों को लेकर अभी से सीरियस और एक्टिव हो गई है. राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को एयरकंडीशन रूम और इंडोर हॉल में मौजूद सभी लोगों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने अपने यहां उन सभी मरीजों का मेंडेटरी कोविड1-9 टेस्ट (Covid-19 Test) कराने का आदेश दिया है, जो इंफ्लुएंजा जैसी बीमारियों (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन रोग (SARI) के लक्षणों के शिकार हैं. राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही डिटेल कोरोना एडवाइजरी भी जारी करेगी.

पढ़ें- PM Modi Reviews Covid-19: कोरोना पर पीएम मोदी करेंगें मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, राज्यों को बूस्टर डोज बढ़ाने के आदेश

विदेश से आने वाले 2% यात्रियों की रैंडम टेस्टिंग जारी

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर (Karnataka Health Minister Dr K Sudhakar) ने बताया कि राज्य के सभी एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों में कम से कम 2% की रैंडम कोरोना टेस्टिंग करना जारी रखा जाएगा. यह कवायद केंद्र सरकार की तरफ से नई एडवाइजरी आने तक जारी रहेगी. इसके अलावा सभी पॉजिटिव सैंपलों को लैब में भेजकर जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी.

पढ़ें- Coronavirus India: चीन में कोरोना से तबाही, क्या भारत का है अगला नंबर: जानिए 8 अहम पॉइंट्स

मुख्यमंत्री ने की है रिव्यू मीटिंग

कर्नाटक में कोरोना का स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई (Basavraj Bommai) ने बृहस्पतिवार को रिव्यू मीटिंग की थी. मीटिंग के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मीडिया को बताया कि हम इंडोर लोकेशन्स, क्लॉज्ड स्पेस और एयरकंडीशन कमरे में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य करने जा रहे हैं. इसके अलावा पूरे कर्नाटक में ILI और SARI के मरीजों की अनिवार्य कोरोना टेस्टिंग करने के भी आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें- Corona के नए रूप से बचना है तो ध्यान से पढ़ लें डॉक्टरों की ये एडवाइजरी, गलती से भी न करें ऐसे काम

जिला अस्पतालों में कोविड वार्ड फिर से खुलेंगे

सुधाकर ने कहा कि मीटिंग में राज्य के सभी जिला अस्पतालों में कोरोना के लिए डेडीकेटिड वार्ड फिर से खोलने का भी निर्णय लिया है. इन वार्ड में पर्याप्त संख्या में बिस्तर और ऑक्सीजन सप्लाई मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के लिए बिस्तर रिजर्व करा रही है ताकि एक साल पहले कोविड-19 के पीक के दौरान दिखी भगदड़ जैसे हालात इस बार नहीं बन पाएं.

पढ़ें- Covid Vaccine: कोरोनावायरस के खौफ के बीच अच्छी खबर, नाक से ली जाने वाली Covid-19 वैक्सीन को मंजूरी

एक महीने में 60 फीसदी को लगवाएंगे बूस्टर डोज

सुधाकर ने बताया कि राज्य सरकार ने पूरे कर्नाटक में कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए स्पेशल कैंप लगाने का निर्णय लिया है. इसकी मदद से अगले एक महीने में राज्य में बूस्टर डोज लेने वालों का आंकड़ा मौजूदा 20% बढ़ाकर 60% करने की योजना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Coronavirus Outbreak Karnataka Masks Mandatory Indoors, Covid Test for Flu know full detail
Short Title
'इंडोर में भी मास्क, बुखार पर कोविड टेस्ट', जानिए 37% केस वाले राज्य की एडवाइजरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Corona Virus India
Caption

Corona Virus India (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

'इंडोर में भी मास्क, बुखार पर कोविड टेस्ट', जानिए 37% केस वाले राज्य की एडवाइजरी