डीएनए हिंदीः देश में कोरोना (Corona) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12899 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि यह शनिवार के मुकाबले थोड़े कम हैं. शनिवार को 13 हजार से अधिक नए केस आए थे. कोरोना के मामलों में कमी के बाद भी एक्टिव केस (Corona Active Cases) की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 4,366 की बढ़ोतरी हुई है. देश में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर अब 72 हजार 474 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 15 लोगों की मौत भी हो गई. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 855 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ के खिलाफ विरोध लगातार जारी, बिहार जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द, 15 जिलों में इंटरनेट भी बंद
इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा केस
देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को 3,883 नए कोरोना मामले मिले. यहां एक्टिव केस 22 हजार (22,828) के पार पहुंच गए हैं. महाराष्ट्र के बाद पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस केरल से आए. यहां 3253 नए मामले मिले. यहां सक्रिय केस अब 21,275 हो गए हैं. शनिवार को कोरोना से 7 लोगों की मौत भी केरल में दर्ज की गई. वहीं दिल्ली से 1,534 नए कोरोना मामले शनिवार को मिले. कर्नाटक से 750 और हरियाणा से 712 नए कोविड केस मिले है.
ये भी पढ़ेंः अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का आज जंतर-मंतर पर सत्याग्रह, राहुल गांधी समेत कई नेता होंगे शामिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

देश से टला नहीं है कोविड संकट. (फाइल फोटो-PTI)
Covid 4th wave: कोरोना से नहीं मिल रही राहत, 24 घंटे में 12,899 नए मामले, 15 की मौत