डीएनए हिंदी: देशभर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार एक बार फिर से डराने लगी है. भारत में एक दिन में कोविड संक्रमण के 11,109 नए मामले सामने हैं. जिसके बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,97,269 हो गई है. पिछले 236 दिन के बाद यह सबसे अधिक मामले हैं. जिस तरह कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है, एक्सपर्ट्स की मानें तो यह बहुत बड़ा खतरा है. कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का दावा है कि भारत में अगले महीना यानी मई में कोरोना पीक पर होगा और इस दौरान 50,000 हजार केस रोजाना आएंगे. 

मणींद्र अग्रवाल की भविष्यवाणी पहले भी सटीक रही है. वह हमेशा मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर कोरोना को लेकर जानकारी देते हैं. उनका कहना है कि लोगों के भीतर नेचुरल इम्युनिटी कम हो गई है. जिसकी वजह से लोगों में संक्रमण से लड़ने की क्षमता कमजोर हो रही है. दूसरी वजह यह भी है कि कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.1.6 ज्यादा तेजी से फैल रहा है. यही वजह है कि कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अग्रवाल का कहना है कि मई के महीने में कोविड पीक पर देखने को मिल सकता है. इस दौरान हर दिन 50 से 60 हजार केस आएंगे. हालांकि, उन्होंने मौत के आंकड़ों के बारे में नहीं बताया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस दौरार हर दिन सैंकड़ों लोगों की मौत भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल का नंबर, शराब घोटाला मामले में CBI ने भेजा समन, 16 अप्रैल को बुलाया

अब तक कुल 5.31 लाख लोगों की मौत
बता दें कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़-पंजाब में दो-दो और हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई. वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में 9 नाम और जोड़े हैं.

आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5.01 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.29 प्रतिशत है. देश में अभी 49,622 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,42,16,586 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,25,120 खुराक लगाई जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 

अस्पतालों में भर्ती होने की दर बहुत कम
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को 1,527 नये मामले सामने आए जबकि शहर में संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही. इसमें कहा गया था कि शहर के समर्पित कोविड अस्पतालों में 7,945 बिस्तरों में से केवल 231 भरे हुए हैं. केजरीवाल ने कहा, ‘हम कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. मामले गंभीर नहीं हैं और लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. अगर जरूरत पड़ी तो उचित कदम उठाए जाएंगे.’ 

ये भी पढ़ें- Delhi Electricity Subsidy: दिल्लीवालों को कितनी मिलती है बिजली सब्सिडी, यहां समझें पूरा जोड़ भाग

मुंबई में 284 नए मामले
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 284 नए केस सामने आए, जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,60,103 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 19,753 पर स्थिर है. नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 274 मामले सामने आये थे. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 275 मरीजों के ठीक होने के बाद, संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 11,38,707 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में 1,643 लोग अभी भी उपचाराधीन हैं. बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की दर 98.2 प्रतिशत है और सात से 13 अप्रैल के बीच सामने आये मामलों की वृद्धि दर 0.0189 प्रतिशत है.

राजस्थान में संक्रमण से तीन की मौत
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 397 नए मामले सामने आये हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को इस घातक संक्रमण से चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है. वहीं संक्रमण के 397 नये मामले सामने आए हैं. विभाग के अनुसार, इस साल जनवरी से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार, 397 नये मामलों में जयपुर में 85, जोधपुर में 44, झालावाड़ में 42, बीकानेर में 32, उदयपुर में 31, सीकर में 30 और अजमेर में 29 नये मामले शामिल हैं.  (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Corona virus update india 11109 new cases of covid 19 peak will come in May experts
Short Title
देश में तबाही मचाएगा कोरोना? मई में हर दिन आएंगे 50 हजार केस, एक्सपर्ट का दावा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Covid 19
Caption

Covid 19

Date updated
Date published
Home Title

देश में फिर तबाही मचाएगा कोरोना? मई के महीने में हर दिन आएंगे 50 हजार केस, पढ़ें एक्सपर्ट्स ने और क्या बताया